क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अकेले में रोया करता था जज की पत्‍नी-बेटे को गोली मारने वाला महिपाल सिंह, मामा ने किया खुलासा

Google Oneindia News

गुरुग्राम। गुरुग्राम में एडिश्‍नल सेशन जज कृष्‍णकांत की पत्‍नी रितु और बेटे ध्रुव को गोली मारने वाले गनर महिपाल सिंह के बारे में उसी के मामा ने हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। महिपाल के ईश्‍वर सिंह ने कहा कि उनका भांजा जब घर आता था तो उन्‍होंने उसे कई बार रात में अकेले रोते देखा। महिपाल के दूसरे मामा धनसिंह का कहना है कि उनका भांजा निर्दोष है, उसे परेशान किया गया, इसलिए उसने ऐसा कदम उठा लिया। ईश्‍वर सिंह का कहना है कि महिपाल मेहनती होने के साथ ही बेहद शांत स्‍वभाव का है। जब वह गांव में पढ़ाई करता था, उसी दौरान कभी उसका किसी से झगड़ा नहीं हुआ।

जज की पत्‍नी-बेटे की हत्‍या से पहले मां को भेज दिया था मामा के पास

जज की पत्‍नी-बेटे की हत्‍या से पहले मां को भेज दिया था मामा के पास

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिपाल सिंह ने हत्‍याकांड को अंजाम देने से एक दिन पहले मां को कोसली भेज दिया था, जहां उनके मामा रहते हैं। महिपाल की पत्‍नी मीनू भी घटना से पहले अपने मायके चली गई। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि मीनू नाराज होकर अपने घर चली गई तो कुछ में दावा किया जा रहा है कि महिपाल ने उसे मायके भेज दिया था। हादसे के बारे में महिपाल के मामा कहते हैं कि जब वह अकेले में रोया करता था तो हमने कई बार पूछा कि आखिर बात क्‍या है? पर वह कुछ बताता नहीं था।

23 सितंबर को मामा से मिलने गया था महिपाल, बताई थी छुट्टी न मिलने की बात

23 सितंबर को मामा से मिलने गया था महिपाल, बताई थी छुट्टी न मिलने की बात

महिपाल के मामा ईश्‍वर सिंह और धनसिंह ने बताया कि इस घटना के बारे में सुनकर वह बेहद हैरान हैं, क्‍योंकि उसका स्‍वभाव हमेशा से शांत रहा है। उन्‍होंने बताया कि 23 सितंबर को महिपाल उनसे मिलने के लिए आया था, उस समय छुट्टी नहीं मिलने की बात उसने कही थी, लेकिन उन्‍हें अंदाजा नहीं था, उसके दिमाग में क्‍या चल रहा है और आगे वह क्‍या करने वाला है।

इसे भी पढ़ें- गुरुग्राम गोलीकांड: धर्म परिवर्तन रैकेट में शामिल था गनर महिपाल, जज की पत्‍नी को क्रिश्‍चयन बनाना चाहता था इसे भी पढ़ें- गुरुग्राम गोलीकांड: धर्म परिवर्तन रैकेट में शामिल था गनर महिपाल, जज की पत्‍नी को क्रिश्‍चयन बनाना चाहता था

पिता के निधन के बाद मायके रहने लगी थीं महिपाल की मां सावित्री

पिता के निधन के बाद मायके रहने लगी थीं महिपाल की मां सावित्री

जानकारी के मुताबिक, महिपाल सिंह मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले भूंगारका गांव का रहने वाला है। हालांकि, उसका जन्‍म कोसली उसकी मां के गांव में हुआ था। महिपाल के पिता होशियार सिंह के निधन के बाद उसकी मां सावित्री मायके रहने लगी थीं।

Comments
English summary
gurgaon shooting accused security guard mahipal singh relatives narrates different story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X