क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pradyuman Murder Case: कोर्ट में बोला आरोपी अशोक, मैं निर्दोष, ऑफर हुए थे 25 लाख

By योगेंद्र कुमार
Google Oneindia News

Recommended Video

Ryan International Case: Court में बोला Ashok,मैं निर्दोंष हूं, Offer हुए थे 25 Lakh ।वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल में 8 सितंबर को हुए प्रद्युम्न हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। हत्‍या के आरोप में गिरफ्तार किए गए कंडक्‍टर अशोक कुमार को पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश किया। इस दौरान उसने जज के सामने जो बयान दिया, उसे सुनकर हरियाणा पुलिस के पैरों तले जमीन सरक गई। हत्‍या के मामले में गिरफ्तारी के वक्‍त पूरे देश के मीडिया के सामने मासूम प्रद्युम्न की हत्‍या का गुनाह कबूल करने वाला अशोक कुमार सोमवार को कोर्ट में मुकर गया। आरोपी अशोक ने गुरुग्राम की स्थानीय अदालत में पेशी के दौरान कहा कि खुद को बिल्‍कुल निर्दोष बताया। दूसरी ओर आरोपी अशोक के वकील ने कहा कि अदालत में दिया गया बयान ही मायने रखता है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने अशोक कुमार को 29 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

pradyuman Murder Case accused Ashok, ryan murder accused Ashok court, ryan school accused, gurugram pradyuman Murder Case, ryan international school, pradyuman murder case, Ryan pradyuman murder, ryan murder ashok, haryana police, gurugram pradyuman murder case updates, रायन, प्रद्युम्न हत्याकांड, आरोपी अशोक कुमार, कोर्ट में मुकरा अशोक

अशोक के वकील ने किए ये खुलासे

अशोक के वकील ने किए ये खुलासे

अदालत में पेशी के बाद आरोपी अशोक के वकील मीडिया से कहा कि पुलिस उसे फंसा रही है। वकील ने बताया कि अशोक ने उनको बताया था कि पुलिस ने उसे दो दिन के लिए चुप रहने को कहा था और फिर छोड़ देने का वादा किया था। कंडक्टर के कपड़ों पर खून के निशान बच्चे को गोद में उठाने के बाद लगे थे और उसके पास कोई चाकू नहीं था। वकील ने तो यहां तक दावा किया था कि अशोक को जुर्म कबूलने के लिए 25 लाख का ऑफर भी किया गया।

रायन स्‍कूल के अधिकारियों की जमानत खारिज, न्‍यायिक हिरासत में भेजे गए

रायन स्‍कूल के अधिकारियों की जमानत खारिज, न्‍यायिक हिरासत में भेजे गए

सोमवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने अशोक को न्‍यायिक हिरासत में भेजने के साथ ही स्कूल के नॉर्थ जोन के प्रमुख फ्रांसिस थॉमस तथा एचआर प्रमुख जियूस थॉमस की जमानत याचिका भी खारिज कर दी। इन्हें भी अशोक के साथ 29 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसआईटी ने इन पर स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न करने के आरोप लगाए हैं।

वकील और आरोपी अशोक के बयानों में अंतर कैसे

वकील और आरोपी अशोक के बयानों में अंतर कैसे

सोमवार को आरोपी अशोक के वकील ने दावा किया कि उसके पास कोई चाकू नहीं था, जबकि अशोक ने पहले खुद चाकू होने की बात स्‍वीकारी थी। सबसे पहले उसने अपने बयान में कहा गया था कि उसने चाकू बस के टूल बॉक्‍स से निकाला था, लेकिन बाद में बस के ड्राइवर ने खुलासा किया कि टूल बॉक्‍स में कोई चाकू था ही नहीं। इसके बाद अशोक ने नया दावा करते हुए कहा कि चाकू उसने आगरा में एक दुकान से खरीदा था।
Pradyuman Murder Case: आरोपी अशोक की मेडिकल रिपोर्ट से पकड़ा गया उसकी भाभी अनुराधा का झूठ!

रविवार को मेडिकल चेकअप में पकड़ा गया था आरोपी की भाभी का झूठ

रविवार को मेडिकल चेकअप में पकड़ा गया था आरोपी की भाभी का झूठ

मासूम प्रद्युम्न की हत्‍या के आरोपी कंडक्‍टर अशोक कुमार का रविवार को मेडिकल चेकअप कराया गया था। डॉक्‍टरों ने चेकअप के दौरान पाया कि अशोक कुमार के शरीर में न तो कोई नशे की दवा मिली है और न ही शरीर पर मारपीट के कोई निशान मिले हैं। हाल ही में अशोक के वकील और उसकी पत्‍नी और भाभी ने हैरान करने वाला खुलासा किया था। अशोक की भाभी ने दावा किया था कि जब वह जेल में अशोक से मिलने गई थीं, तब उसने उन्‍हें बताया था कि उसे नशे के इंजेक्‍शन दिए थे और मीडिया के सामने जुर्म कबूल करने का दबाव डाला गया था।
Pradyuman Murder Case: आरोपी अशोक की मेडिकल रिपोर्ट से पकड़ा गया उसकी भाभी अनुराधा का झूठ!

Comments
English summary
gurgaon Pradyuman Murder accused bus conductor ashok kumar produced in haryana court
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X