क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुप्‍ता बंधुओं की 200 करोड़ की शादी के बाद उत्तराखंड के औली में फैला कचरा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। उत्तराखंड के औली में गुप्ता बंधुओं के बेटों की शादी का शानदार आयोजन 5 दिनों के बाद समाप्त हो गया है। पांच दिनों तक चले जश्न के बाद औली की पहाड़ियों पर कचरे का अंबार है। इसे साफ करने में जोशीमठ नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के पसीने छूट रहे हैं। 13 जून से अभी तक औली से 188 क्विंटल कूड़े का निस्तारण किया जा चुका है। इस शादी में कुल 200 करोड़ खर्च हुए थे। जोशीमठ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी नौटियाल ने बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिए दस कर्मचारियों को लगाया गया है। औली से कूड़ा हटाने के लिए गुप्ता बंधुओं की ओर से पालिका में 54 हजार रुपये जमा कराए गए हैं।

गुप्‍ता बंधुओं की 200 करोड़ की शादी के बाद उत्तराखंड के औली में फैला कचरा

जानकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका की राजनीति में प्रभावशाली माने जाने वाले गुप्ता बंधुओं के बेटे सूर्यकांत और शशांक गुप्ता की शादी का समारोह 18 जून से 22 जून के बीच औली में आयोजित किया गया था। अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी 20 जून को डायमंड कारोबारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल से हुई, जबकि 22 जून को अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी दुबई के बिजनेसमैन विशाल जालान की बेटी शिवांगी जालान से हुई। मीडिया में चर्चा है कि 200 करोड़ की इस शाही शादी में स्विट्जरलैंड से फूल मंगाए गए थे।

हाईकोर्ट ने जताई थी आपत्ति

गौरतलब है कि शाही शादी के इस आयोजन पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि इस बात का ध्यान रखा जाए कि आयोजन से आस-पास के पर्यावरण को कोई नुकसान न हो। हाईकोर्ट के इस निर्देश के बाद से स्थानीय प्रशासन और उत्तराखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड इस समारोह की कड़ी निगरानी कर रहा था। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद, यहां आने वाले मेहमानों का हेलीकॉप्टर औली की बजाय जोशीमठ में उतारा गया, जिससे स्थानीय पर्यावरण को नुकसान न हो।

Comments
English summary
Gupta Brother's Weddings In Auli of Uttarakhand, Civic Body Struggles To Clean Waste
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X