क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ज्योतिरादित्य ने जैसे ही बताई हार की वजह, रो पड़ी महिला कार्यकर्ता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को अपनी परंपरागत सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। बड़े नामों की बात करें तो कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पारंपरिक सीट गुना से भाजपा के उम्मीदवार केपी यादव से चुनाव हार गए। हार के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना पहुंचे थे जहां वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए।

सिंधिया ने बताई हार की वजह तो रो पड़ी महिला कार्यकर्ता

सिंधिया ने बताई हार की वजह तो रो पड़ी महिला कार्यकर्ता

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि उनकी खुद की मेहनत में कमी रह गई शायद इसीलिए वे चुनाव हार गए। सिंधिया के ये कहते ही उनके सामने बैठी एक महिला कार्यकर्ता फूट-फूटकर रोने लगी। इस मुलाकात के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे पर हार का दर्द साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा कि वे हार की समीक्षा के लिए गुना आए हैं और इसके बाद जल्द ही संगठन को मजबूत करने का काम होगा।

ये भी पढ़ें: कठुआ केस में 6 आरोपियों को स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया, एक आरोपी बरीये भी पढ़ें: कठुआ केस में 6 आरोपियों को स्पेशल कोर्ट ने दोषी करार दिया, एक आरोपी बरी

गुना से हार गए थे ज्योतिरादित्य

गुना से हार गए थे ज्योतिरादित्य

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वे पार्टी के सिपाही हैं और आखिरी सांस तक लड़ेंगे। सिंधिया ने बंद कमरे में पार्टी के पदाधिकरियों से चर्चा की और इस दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी के अलावा श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कमरे के बाहर नजर आए। बता दें कि बीजेपी के केपी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को करीब सवा लाख वोटों से लोकसभा चुनाव में मात दी थी।

कभी सिंधिया के प्रतिनिधि रहे थे केपी यादव

कभी सिंधिया के प्रतिनिधि रहे थे केपी यादव

एक साल पहले तक ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रतिनिधि थे केपी यादव लेकिन उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया और लोकसभा चुनाव में सभी को चौंकाते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मात दे दी। उन्होंने सिंधिया को 1.25 लाख वोटों के अंतर से हराया। गुना सीट पर हमेशा से सिंधिया परिवार का दबदबा रहा लेकिन इस चुनाव में ये प्रतिष्ठित सीट बीजेपी के खाते में आ गई। जबकि इस जीत के बाद केपी यादव ने कहा था कि अब परंपरागत सीट जैसी कोई चीज नहीं बची है क्योंकि अब शुद्ध प्रजातंत्र है।

Comments
English summary
guna congress woman worker starts crying in front of jyotiraditya scindia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X