क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नज़रियाः ''दंगों के बाद बदल गया गुजरात का मुसलमान'

2002 दंगों के बाद गुजरात के मुसलमानों ने अपनी तरक्की पर ध्यान देना शुरू किया. एक विश्लेषण.

By डॉक्टर जे एस बंदूकवाला - मानवाधिकार कार्यकर्ता
Google Oneindia News
मुसलमान
Getty Images
मुसलमान

साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों ने वहां के मुसलमानों और एक हद तक देश भर के दूसरे कई मुसलमानों की ज़िंदगी पर गहरा असर डाला है.

इन दंगों के बाद देश के राजनीतिक और सामाजिक जीवन में कई बदलाव आए. गुजरात से निकलकर भारत की राष्ट्रीय राजनीति के फलक पर नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ.

साबरमती ट्रेन के डिब्बों में लगी आग में कई कार सेवकों की मौत के बाद यह दंगा भड़का था. ये कारसेवक अयोध्या से लौट रहे थे.

इस मामले में वरिष्ठ जजों के नेतृत्व में बैठाई गई दो जांच आयोगों की रिपोर्ट अलग-अलग है.

क्या है दंगा पीड़ित मुस्लिम लड़कियों की विश लिस्ट?

गुजरात: 'कांग्रेस ने दंगा पीड़ितों को धोखा दिया'

हालांकि हिंदुओं के बीच प्रचलित मान्यता यह है कि इस घटना के लिए मुसलमान ज़िम्मेवार थे. इसके बदले में उन्हें जो क़ीमत चुकानी पड़ी है वो भयावह है.

उन्हें अपनी जानें गंवानी पड़ी, औरतों को बेआबरू किया गया और उनके हज़ारों करोड़ की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ.

तीस्ता सीतलवाड़
AFP
तीस्ता सीतलवाड़

गुजरात के मुसलमान सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़, हर्ष मंदर, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्रीकुमार, राहुल शर्मा और ऐसे ही अनगिनत लोगों के शुक्रगुज़ार हैं जिन्होंने उनकी ज़िंदगियों को बचाने के लिए अपना करियर दांव पर लगा दिया.

इसने हिंदू-मुसलमान भाईचारा में लोगों का भरोसा कायम रखा.

इन दंगों के पंद्रह साल बाद गुजरात के मुसलमान अब पहले से कहीं ज्यादा आत्मविश्वास से भरे हुए नज़र आते हैं.

'गुजरात दंगों को लेकर सहज नहीं रहे वाजपेयी'

70% छूट गए गुजरात दंगों में

देश के बंटवारे के बाद यहां का मुसलमान समुदाय अनाथ हो गया था.

गुजरात दंगा
BBC
गुजरात दंगा

1947 से पहले गुजरात से होने वाले विदेशी व्यापार पर अमीर मेमन मुसलमानों का दबदबा था. लेकिन उनकी अपनी राष्ट्रीय महत्वकांक्षाएं भी थीं.

एक मुस्लिम व्यक्ति दादा अब्दुल्लाह ने गांधी जी के पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे का खर्च उठाया था.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के इंडियन नेशनल आर्मी को अब्दुल हबीब मरफानी ने 1943 में आर्थिक मदद दी थी.

देश के बंटवारे के बाद अमीर मुसलमान पाकिस्तान चले गए. इसने गुजरात के मुसलमानों को आर्थिक और मनोवैज्ञानिक तौर पर तोड़ कर रख दिया.

2002 में यहां के मुसलमान दूसरे समुदायों के लोगों से शिक्षा, स्वास्थ्य और राज्य से मिलने वाली मदद में काफी पीछे थे.

1947 के बाद दशकों से बमुश्किल किसी मुसलमान को राज्य के मंत्रिमंडल में या फिर किसी बड़े अधिकारी के ओहदे पर नहीं देखा गया.

वे बड़े पैमाने पर बगैर किसी सुनवाई के राज्य की जेलों में बंद हैं.

गुजरात दंगा
Getty Images
गुजरात दंगा

यह उनके मानवाधिकार का हनन है. यह गुजरात के समाज के सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को भी दिखाता है.

यह उस राज्य की एक चोट पहुंचाने वाली छवि है जिस राज्य ने देश को राष्ट्रपिता दिया हो.

मुसलमानों की बदहाली

2002 में मुसलमानों के साथ हुई त्रासदी मुसलमानों को गहराई तक विचलित करने वाली थी. उन्हें इस बात का आभास हुआ कि उन्हें धर्मांधता और कट्टरपंथ से उबरना होगा.

मुसलमानों की एकता, लड़के और लड़कियों की शिक्षा और स्वरोज़गार से पैसा कमाने पर जोर दिया जाने लगा.

हमारे सर्वे से पता चलता है कि अब ग़रीब मुसलमान भी यहां अपने लड़के और लड़कियों को स्कूलों में पढ़ाने की इच्छा रखते हैं.

गुजरात दंगा
Reuters
गुजरात दंगा

ग़रीबी की वजह से वे अपने बच्चों को निजी स्कूलों में नहीं भेज पाते हैं. प्राइमरी स्कूलों में दाखिला लेने की दर ज्यादा है लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षा की हालत बदतर है.

इनमें से कुछ सेकेंडरी स्तर तक पहुंच पाते हैं तो बहुत कम उससे आगे यूनिवर्सिटी की पढ़ाई कर पाते हैं.

राष्ट्रीय स्तर पर किए गए सर्वे से यह पता चलता है कि प्राइमरी स्कूलों में दलितों और आदिवासियों से ज्यादा मुसलमानों के बच्चों का दाखिला है.

लेकिन मैट्रिक तक आते-आते यह दर काफी कम हो जाती है और स्नातक स्तर पर आते-आते तो बहुत ही कम हो जाती है.

सरकार की उदासीनता

इसकी एक बड़ी वजह सरकारी मदद का नहीं मिलना है. सरकार की ओर से मुसलमानों की शिक्षा को बढ़ावा देने की संभावना बहुत कम है.

ख़ासतौर पर तब जब राज्य और केंद्र दोनों ही जगहों पर बीजेपी और आरएसएस का कब्ज़ा हो तो.

गुजरात दंगा
Getty Images
गुजरात दंगा

ग़रीबी, अशिक्षा और इस राजनीतिक भेदभाव से मुकाबला करने का मुसलमानों के पास क्या रास्ता है?

2002 की घटना ने मुसलमानों को अपने समाज की प्रगति के प्रति सजग और गंभीर बना दिया. वो अपने कदमों पर खड़े होने के बारे में सोचने लगे.

क़ुरान ने ज़कात का रास्ता मुसलमानों को दिखाया है. इसके तहत हर मुसलमान अपनी कमाई और पैसे का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों को दान में देता है.

आम तौर पर उनसे जो भी मांगा जाता है, वे उसे दे देते हैं. गुजरात में हमने कोशिश की है कि ज़कात सबसे गरीब मुसलमानों के शिक्षा और इलाज के लिए दिया जाए.

बदलती ज़िंदगियां

दस सालों में इससे फ़ायदा उठाने वाले छात्रों की संख्या 58 से 440 तक पहुंच गई है जिसमें से 120 लड़कियां हैं.

ये सभी छात्र मेडिकल, पारा मेडिकल या फिर इंजीनियरिंग के छात्र हैं.

गुजरात दंगा
AP
गुजरात दंगा

शुरू के दिनों में स्नातक करने वाले छात्र ही थे. अब मुसलमानों में डॉक्टरों और इंजीनियरों की एक छोटी सी तादाद पैदा हो गई.

इनकी आय उनके माता-पिता के आय से कई गुणा ज्यादा है.

इसने कई मुसलमान परिवारों की ज़िंदगियों में ग़ज़ब की तब्दीली लाई है. वडोदरा में साइकिल पर अगरबत्ती बेचने वाले एक शख़्स का बेटा आज वहां का मशहूर फिजिशियन डॉक्टर है.

लेकिन इस कहानी का स्याह पहलू यह है कि इस डॉक्टर का भाई बिना किसी सुनवाई के नौ साल से जेल में है. यह गुजरात के मुसलमानों की विडंबना और त्रासदी को दिखाता है.

उसी तरह तीन अनाथ लड़कियां जिन्होंने अपने पिता को 2002 के दंगों में गोधरा के पास खो दिया, केमिस्ट्री और माइक्रोबॉयलॉजी में ग्रैजुएशन कर रही हैं.

2002 से पहले ऐसा शायद सुनने को मिलता था.

राजनीति और मु्सलमान

इस घटना ने राजनीति में मुसलमानों की भागीदारी पर भी सवाल खड़े किए हैं.

एक नागरिक के तौर पर हमें सरकार का हिस्सा होना ही चाहिए.

गुजरात दंगा
Ankur jain
गुजरात दंगा

लेकिन गुजरात जैसे राज्य में या कई और राज्यों में भी हालात यह है कि राजनीति में मुसलमानों को लेकर एक तरह का इस्लामोफोबिया है.

हम आबादी के सिर्फ़ 14 फ़ीसदी हैं और सिर्फ़ चार ऐसे लोकसभा क्षेत्र हैं देश के जहां पर सौ फ़ीसदी मुसलमान आबादी है.

दस ऐसे लोकसभा क्षेत्र हैं जहां मुसलमानों की आबादी 50 से 80 फ़ीसदी है. ऐसे हालात में धर्म आधारित विभाजनकारी राजनीति का क्या मतलब रह जाता है?

मुसलमानों की राजनीति में सक्रिय भागीदारी बीजेपी की ध्रुवीकरण की राजनीति को आसान बना देने के लिए काफी होता है.

ऐसे हालात में उचित यह है कि सीधे तौर पर राजनीति में आने के बजाए सिर्फ़ वोट करने तक अपने आप को सीमित रखा जाए.

हमारा पूरा ध्यान समुदाय के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान पर होना चाहिए.

इस मामले में हमें यहूदियों से सीखने की जरूरत है जिन्होंने हिटलर की तानाशाही और क्रूरता को झेलने के बाद इन बातों पर अपना ध्यान केंद्रित किया था.

और धीरे-धीरे एक ऐसा वक्त भी आया कि वे अमरीका और यूरोप की इसराइल को लेकर नीतियों को नियंत्रित करने की स्थिति में आ गए।

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
gujrat muslims after 15 years of 2002 riots
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X