क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात के नवनिर्वाचित विधायक को मारपीट के चलते किया गया गिरफ्तार

Google Oneindia News

पोरबंदर। गुजरात के कुटियाना से चुनाव जीतने वाले एनसीपी विधायक को बीच सड़क पर झगड़ा करने की वजह से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एनसीपी विधायक गॉडमदर सतोकबेन जडेजा के बेटे कंधल जडेजा को पुलिस ने पुलिस स्टेशन पर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। कंधल सहित उनके तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि विधायक का उनके भाई के साथ विवाद हो गया था, बात कुछ हद तक बढ़ी की बीच बचाव करने आई पुलिस के साथ भी मारपीट हुई।

kandhal

पुलिस स्टेशन का फोन तोड़ा

यह मामला पोरबंदर के राणावव पुलिस थाने के बाहर का है, सुबह तकरीबन पांच बजे जब कंधल और उनके भाई भाई करन और कौनो अपने समर्थकों के साथ आ रहे थे तो कंधल के समर्थकों ने उन्हें रोक लिया। कंधल जडेजा के भाई समत ओदेदरा और भरत अर्सी को कंधल के समर्थकों पुलिस स्टेशन के बाहर रोक लिया। जिसके बाद दोनों ही पक्ष के बीच झगड़ा होने लगा, बात इस कदर बिगड़ गई कि पुलिस स्टेशन का फोन भी तोड़ दिया गया।

पुलिस से भी हुई मारपीट

पीटीआई की खबर के मुताबिक झगड़े की वजह यह थी कि कंधल जडेजा के मना करने के बाद भी उनके भाई समत ने निर्दलीय चुनाव लड़ा, हालांकि बाद में उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था। पोरबंदर की एसपी शोभा भटुडा ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच सड़क पर झगड़ा हो गया, जब एक पुलिसकर्मी ने उन्हे रोकने की कोशिश की तो उसके साथ भी उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी।

दूसरी बार जीते हैं कंधल

एसपी ने बताया कि हमने एमएलए को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही छह अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। असिस्टैंट सब इंस्पेक्टर नाथा जाला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तमाम धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला सामत, भरत अरसी, कंधल जडेजा सहित अन्य आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आपको बता दें कि कंधल लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं, वह एनसीपी के एकमात्र विधायक हैं जिन्हें इस चुनाव में जीत मिली है, उन्होंने भाजपा के लखनभाई ओदेदरा को 23000 वोटों से हराया था।

इसे भी पढ़ें- रोहिणी आश्रम: दिल्ली HC ने ढोंगी बाबा पर कसा शिकंजा, पेश नहीं हुआ तो जारी होगा वारंट

Comments
English summary
Gujatat newly elected MLA arrested for clash with police. He and his supporters have been arrested.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X