क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Shocking Facts: सिर्फ 1 प्रतिशत वोट से गुजरात-हिमाचल चुनाव में कैसे बदले समीकरण

By योगेंद्र कुमार
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है, जबकि कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है। इन दोनों प्रदेशों के विधानसभा चुनाव से जुड़े यूं तो बहुत से आंकड़े आपने पढ़े होंगे, लेकिन एक फैक्‍ट ऐसा है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यह आंकड़ा गुजरात और हिमाचल प्रदेश के वोट प्रतिशत से जुड़ा है। इस बार गुजरात में बीजेपी को कुल 49.1 प्रतिशत वोट प्राप्‍त हुए, जो कि पिछले चुनाव की तुलना में 1.2 प्रतिशत ज्‍यादा है, लेकिन यहां उसे 2012 की तुलना में 16 सीटों का नुकसान हुआ है। वहीं, हिमाचल में इस बार कांग्रेस को 41.9 को मिले, जो कि पिछले चुनाव की तुलना में 1 प्रतिशत है और इस प्रतिशत वोट के चलते कांग्रेस को 15 सीटें गंवानी पड़ीं।

और भी हैं दिलचस्‍प आंकड़े

और भी हैं दिलचस्‍प आंकड़े

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 49.1 प्रतिशत वोट मिले, जबकि हिमाचल में कांग्रेस को 41.9 प्रतिशत हैं। दोनों राज्‍यों के इस वोट प्रतिशत में संयोग से सिर्फ तीन ही अंक हैं और वो हैं 4-1-9, कहानी यहीं खत्‍म नहीं होती है। अब बात सीटों की करते हैं। गुजरात में बीजेपी को 99 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 77। यहां भी दोनों अंक सेम हैं, मतलब पहला अंक 7 तो दूसरा अंक भी 7। इसी प्रकार की बीजेपी की सीटों का नंबर 99 है, मतलब पहल अंक 9 तो दूसरा अंक भी 9।

कांग्रेस से जुड़े कुछ रोचक फैक्‍ट्स

कांग्रेस से जुड़े कुछ रोचक फैक्‍ट्स

हिमाचल प्रदेश में सत्‍ता गंवाने के बाद कांग्रेस के पास अब सिर्फ चार राज्‍यों में सरकारें बची हैं। पंजाब, कांग्रेस, मेघालय और मिजोरम। कांग्रेस के पास अब सिर्फ 766 विधायक बचे हैं। इसके उलट 24 साल में बीजेपी के 1428 विधायक हो गए।

मोदी और राहुल गांधी का पूरा हिसाब-किताब

मोदी और राहुल गांधी का पूरा हिसाब-किताब

गुजरात में नरेंद्र मोदी ने 34 रैलियां कीं और वह 134 सीटों तक पहुंचे। इनमें 72 में उन्‍होंने अपनी पार्टी को जीत दिलाई। वहीं, राहुल ने 30 रैलियां कीं, वह 120 सीटों तक पहुंचे और 62 में उन्‍होंने अपनी पार्टी को जीत दिलाई।

Analysis: गुजरात-हिमाचल में हार के बाद दोराहे पर खड़े राहुल गांधी, जाएंगे किधर?Analysis: गुजरात-हिमाचल में हार के बाद दोराहे पर खड़े राहुल गांधी, जाएंगे किधर?

English summary
Gujarat and Himachal Results 2017: read here Shocking facts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X