क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्मृति ईरानी पर लगा सांसद निधि के दुरुपयोग का गंभीर आरोप, DM ने मांगे 5 करोड़ रुपए

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर अपनी सांसद निधि के दुरूपयोग के आरोप लगे हैं। गुजरात के आंणद जिले के डीएम ने ठेकेदार को 4.8 करोड़ रूपये लौटाने के आदेश जारी किये हैं। रकम के साथ 18 फीसदी ब्‍याज भी बसूला जाएगा। मंत्री स्मृति ईरानी पर यह आरोप गुजरात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और आंणद जिले की आंकलव विधानसभा से विधायक अमित चावड़ा ने लगाये हैं। अमित चावड़ा ने एक-साथ कई ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'स्मृति ईरानी ने आणंद जिले के माघरोल गांव को मॉडल बनाने के लिए गोद लिया था और उन्होंने इसे भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग का बेहतरीन मॉडल बनाने का काम किया है।'

स्मृति ईरानी पर लगा सांसद निधि के दुरूपयोग का गंभीर आरोप, DM ने मांगे 5 करोड़ रुपए

चावड़ा ने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'स्मृति ईरानी ने दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से सांसद निधि का इस्तेमाल किया। इसके अतिरिक्त स्मृति ईरानी ने और उनके स्टाफ ने अधिकारी को शारदा मजूर कामदार सहकारी मंडली को कॉन्ट्रेक्ट देने लिए मजबूर किया।' चावड़ा ने इसके बाद लिखा- 'इस मानदंड का भी उल्लंघन किया गया कि पीएमएलएडी योजना के तहत एक समूह को 50 लाख रुपये से ज्यादा के कॉन्ट्रेक्ट नहीं दिए जा सकते हैं। इस सहकारी को निर्धारित सीमा से ऊपर कई बार काम का कॉन्ट्रेक्ट मिला।

जून 2017 के महीने में निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया था कि काम उम्मीद के मुताबिक नहीं किया गया और आनुमानित और वास्तविक लागत के बीच विसंगति मिली थी। यह भी कि यद्यपि कई मामलों में परियोजनाओं को कभी पूरा नहीं किया गया लेकिन इस संदेहपूर्ण सहकारी को पूरा पैसा दिया गया और पैसा उन्हें मिलता रहा।' चावड़ा ने कहा कि इस वावत मैंने गुजरात हाईकोर्ट में 2017 में एक जनहित याचिका डाली जिसमें सरकारी धन का दुरूपयोग दिखाया गया। चावड़ा ने कहा कि आज में बेहद खुश हूं जब आंणद जिले के डीएम ने स्मृति ईरानी के ठेकेदार को 4 .8 करोड़ रूपये लौटाने के आदेश जारी किये है। जिसको मय अठारह प्रतिशत सालाना ब्याज देकर लौटने के आदेश किये है।

English summary
Gujarat Congress Leader Amit Chavda alleges Smriti Irani misuse of fund and Corruption
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X