क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gujarat civic polls: गुजरात निकाय चुनाव के लिए जामनगर में सबसे ज्यादा वोटिंग

Gujarat civic polls: गुजरात निकाय चुनाव के लिए 6 बड़े शहरों में वोटिंग शुरू, अमित शाह भी डालेंगे वोट

Google Oneindia News

Gujarat civic polls। गुजरात निकाय चुनावों के लिए 6 बड़े शहरों में रविवार को वोटिंग हुई है। कोरोना गाइडलाइंस के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरु हुई और शाम पांच बजे तक मतदान चला है। जिन शहरों में आज मतदान हुआ है, उसमें अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, भावनगर, जामनगर और राजकोट शामिल है। छह नगर निकायो में कुल 41.29 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान जामनगर में और सबसे कम अहमदाबाद में हुआ है। इन नगर निगम को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अग्नि परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। अगले साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले इस निकाय चुनावों में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

Recommended Video

    Gujarat Municipal Elections 2021: Amit shah ने अहमदाबाद में डाला वोट | वनइंडिया हिंदी
     Gujarat civic polls: Voting for 575 seats underway across 6 major cities

    Newest First Oldest First
    9:41 PM, 21 Feb

    6 नगर निगमों के 575 वार्ड के 2276 पर हुए चुनाव की मतगणना 23 फरवरी को होगी.
    9:41 PM, 21 Feb

    मनगर नगर निगम में सबसे ज्यादा 49.64 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, अहमदाबाद नगर निगम में सबसे कम 37.81 फीसदी वोटिंग हुई.
    9:41 PM, 21 Feb

    गुजरात निकाय चुनावों के लिए आज 6 नगर निगमों में मतदान हुए. 575 वार्ड के 2276 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम मशीन में कैद हो गया.
    9:41 PM, 21 Feb

    छह नगर निकायो में कुल 41.29 फीसदी मतदान हुआ है।
    6:06 PM, 21 Feb

    अस्पताल से छुट्टी मिलने के तुरंत बाद ही सीएम विजय रुपाणी ने अपना वोट डाला। इस दौरान पत्नी भी उनके साथ रहीं।
    6:05 PM, 21 Feb

    गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट में अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर अपना वोट डाला ।
    5:04 PM, 21 Feb

    इन चुनावों में 6 शहरों के करीब 1.44 करोड़ मतदाता हैं। जो उम्मीदवारों को भाग्य का फैसला करेंगे।
    5:03 PM, 21 Feb

    गुजरात के 6 महानगरों अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट, सूरत, भावनगर और जामनगर में स्थानीय निकाय के चुनाव हो रहे हैं। इनका नतीजा मंगलवार को आने वाला है।
    2:56 PM, 21 Feb

    गुजरात निकाय चुनाव : शाही परिवार के सदस्य मानधातासिंह जडेजा और कादम्बरी देवी जडेजा ने विटेज गाड़ी में आकर राजकोट में अपना वोट डाला ।
    10:33 AM, 21 Feb

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद के नारंगपुरा मतदान केंद्र पर वोट डाला।
    9:32 AM, 21 Feb

    सूरत और अहमदाबाद के कई मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़।
    9:31 AM, 21 Feb

    गुजरात निकाय चुनाव में वडोदरा के मतदान केंद्र पर वोटिंग जारी ।
    9:17 AM, 21 Feb

    अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, भावनगर, जामनगर और राजकोट में नगर निगम चुनाव के लिए लोग घरों से बाहर आकर बढ़-चढ़ कर वोट डाल रहे हैं।
    9:15 AM, 21 Feb

    निकाय चुनाव के लिए पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है। अहमदाबाद के एक बूथ की तस्वीर।
    9:15 AM, 21 Feb

    आज होने वाले चुनाव के लिए कुल 575 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए 2276 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 577 भाजपा के, 566 कांग्रेस के, 470 आम आदमी पार्टी के, 91 राकांपा और अन्य दलों के 353 जबकि 228 निर्दलय उम्मीदवार है।
    9:15 AM, 21 Feb

    अमित शाह भी डालेंगे वोट

    कोरोना से संक्रमित मुख्यमंत्री विजय रूपाणी आज अपने गृहनगर राजकोट में मतदान डालेंगे। वोटिंग से पहले उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रविवार को गुजरात निकाय चुनाव में अहमदाबाद वोट डालेंगे। इस निकाय चुनाव को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के लिए बड़ी परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि निकाय चुनावों के नतीजे आगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का मिजाज तय करेंगे।
    9:14 AM, 21 Feb

    गुजरात निकाय चुनावों को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय निकाय चुनावों के लिए 43000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किए गए हैं। कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जा रहा है। 6 शहरों में मतदान के लिए 11477 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 3858 केंद्रों को संवेदनशील माना गया है। वहीं 1656 केंद्रों को अतिसंवेदनशील माना गया है। चुनाव में 13946 वीएम मशीनों का इस्तेमाल हो रहा है।

    पश्चिम बंगाल चुनाव:दूसरी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं को दी गई वीआईपी सुरक्षा-सूत्रपश्चिम बंगाल चुनाव:दूसरी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं को दी गई वीआईपी सुरक्षा-सूत्र

    Comments
    English summary
    Voting in the civic polls in six major cities of Gujarat is underway amid tight security and adherence to COVID-19 norms, officials said. The voting began at 7 am and will continue till 5 pm
    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
    For Daily Alerts
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X