क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात बोर्ड एग्जाम: इंग्लिश में आए अच्छे नंबर लेकिन छात्र नहीं लिख पाए अपना सही नाम

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात सेकंडरी और हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड की 10वीं परीक्षा का परिणाम 27 मई को घोषित हुए थे। लेकिन अब इस परीक्षा सामूहिक नकल कराए जाने का खुलासा हुआ है। गुजरात में कई जगहों से सामूहिक नकल की खबरें सामने आ रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक 10 की बोर्ड परीक्षा में जिन छात्रों के इंग्लिश में अच्छे अंक आए हैं उनमें से कई अपना नाम तक अंग्रेजी में ठीक से नहीं लिख पाते हैं। यहीं नहीं अंग्रेजी में पास हुए ये छात्र फ्रेंड , टेनिस, क्लेवर जैसे शब्दों की स्पेलिंग तक ठीक ने लिख पा रहे हैं।

प्रश्नों के उत्तर भी एक जैसे और गलतियां भी एक जैसी

प्रश्नों के उत्तर भी एक जैसे और गलतियां भी एक जैसी

वहीं एक और सामने आए मामले में संस्कृत के पेपर में भी एक जैसी गलतियां की है। छात्रों ने संस्कृत स्लोक का गुजराती में किए गए अनुवाद में एक जैसी गलतियां की हैं। यहीं नहीं उन्होंने कविता और स्टोरी राइटिंग में भी एक ही प्रश्न के जवाब लिखे हैं और उन प्रश्नों के उत्तर भी एक जैसे लिखे हैं। बोर्ड ने सामूहिक नकल के करीब 200 मामले उजागर किए है। इनमें से 96 केस पंचमहल जिले के शेहरा तालुके के कवाली सेंटर के हैं। इन सभी छात्रों ने अंग्रेजी की परीक्षा में पूछे गए सवालों के एक जैसे जवाब दिए थे और सभी ने एक जैसी ही गलतियां की थी।

नकलची छात्रों पर कड़ा शिकंजा

नकलची छात्रों पर कड़ा शिकंजा

गुजरात बोर्ड के एक अधिकारी ने इस नकल प्रकरण पर बात करते हुए कहा कि, नकल के इस तरह के मामले भाषा जैसे आसान विषयों के पेपर में सामने आ रहे है। यह एक बेहद ही चिंता का विषय है। गुजरात बोर्ड के चेयरमैन एजे शाह ने कहा कि, नकल करते पाए गए छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन सभी छात्रों के 2 से 3 तक के लिए एग्जाम में बैठने के लिए बैन कर दिया जाएगा। इस मामले दोषी पाए गए शिक्षकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

सभी छात्रों ने निबंध में लिखा दोस्त का एक ही नाम

सभी छात्रों ने निबंध में लिखा दोस्त का एक ही नाम

गुजरात शिक्षा बोर्ड के ओएसडी एम ए पठान ने बताया कि, हम कुछ सेंटरों पर हो रही नकल को लेकर लगातार सदेंह जता रहे हैं। इन सेंटर पर हुए एग्जाम में कई छात्रों के प्रश्नों के सवाल एक जैसे हैं और उनकी गलतियां भी एक जैसी ही हैं। पठान ने बताया कि, हमें एक बार 100 ऐसी कापियां मिली थी। जिनमें सभी ने माई बेस्ट फ्रेंड पर निबंध लिखा था। इसके लिए उन्होंने एक अंग्रेजी की गाइड का इस्तेमाल किया था। इन सभी छात्रों ने निबंध में अपने बेस्ट फ्रेंड का नाम विक्रम लिखा था। यहां तक की परीक्षा दे रही लड़कियों ने भी अपने मित्र का नाम विक्रम लिखा था।

Comments
English summary
Gujarat board 10th exam students who could not spell their own name in English
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X