क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नतीजों के लिए बस थोड़ा सा इंतजार, पढ़ें गुजरात चुनाव की पूरी कहानी

ब्लूटूथ: कांग्रेस की ओर से ब्लूटूथ से ईवीएम हैक करने का आरोप लगाया गया

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में 12 घंटे से कम का समय बचा है। इस बार का गुजरात चुनाव कई मायनों से खास रहा। खूब बयानबाजी हुई पीएम से लेकर सीएम तक सभी ने अपने गुर दिखाए तो कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी को मंदिर- मंदिर घूमना पड़ा। गुजरात विधानसभा के चुनाव में इस बार एक-दूसरे पर तीखे राजनीतिक तंज कसे गए। 'नीच' से लेकर औरंगजेब तक की बयानबाजी हुई। इस बार के विधानसभा चुनाव में ए से लेकर जेड तक ऐसा कोई भी शब्द नहीं छूटा, जिसका चुनाव प्रचार में इस्तेमाल न हुआ हो। जानें, गुजरात चुनाव की A टू Z कहानी।

नतीजों के लिए बस थोड़ा सा इंतजार, पढ़ें गुजरात चुनाव पूरी कहानी

औरंगजेब राज: कांग्रेस में राहुल की ताजपोशी पर वंशवाद के सवाल को मुगल काल से जोड़ने पर पीएम मोदी ने हमला करते हुए कहा था कि औरंगजेब राज कांग्रेस को ही मुबारक हो।

अमेठी: अमित शाह ने अपने प्रचार में दो बार अमेठी का जिक्र कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को घेरा कि आखिर उनके संसदीय क्षेत्र में कितना विकास हुआ है।

ब्लूटूथ: कांग्रेस की ओर से ब्लूटूथ से ईवीएम हैक करने का आरोप लगाया गया।

ब्लूव्हेल: सूइसाइड के साथ खत्म होने वाले इस गेम का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि 18 दिसंबर कांग्रेस के लिए आखिरी दिन होगा।

चाय: राहुल गांधी ने डाकोर के मंदिर में चाय पी। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने चाय बेची है, लेकिन देश नहीं बेचा।

डीमॉनेटाइजेशन: कांग्रेस ने नोटबंदी और जीएसटी की जमकर आलोचना की, जबकि पीएम मोदी ने कहा कि इन फैसलों से कांग्रेस को सबसे ज्यादा चोट पहुंची है।

एग्जिट पोल: दूसरे चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है। 14 दिसंबर से ही एग्जिट पोल ट्रेंड में हैं।

फतवा: ईसाई धर्म के आर्चबिशप की ओर से राष्ट्रवादी ताकतों को हराने की अपील वाले पत्र को पीएम मोदी ने फतवा करार दिया था।

गब्बर सिंह टैक्स: जीएसटी को राहुल गांधी ने गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए तीखी आलोचना की। इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा था कि यह ग्रैंड स्टूपिड थॉट है।

हार्ड वर्क: पिछले कई चुनावों की तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार भी अपने परिश्रम को लेकर कहा कि उन्होंने हार्ड वर्क वाले लोगों से ज्यादा हासिल किया है।

हैपीनेस इंडेक्स: कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टों में हैपीनेस इंडेक्स का भी वादा किया।

इंदिरा गांधी: मोदी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का नाम लेते हुए कहा कि मोरबी में त्रासदी के दौरान वह नाक ढक कर पहुंची थीं।

जनेऊधारी: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल गांधी को जनेऊधारी ब्राह्मण करार दिया।

गुजरात: हार्दिक पटेल का दावा, कांग्रेस को 100-105 सीटें

कारडिया राजपूत: समुदाय के लोग इस बात को लेकर आंदोलन करने लगे कि प्रदेश अध्यक्ष को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया तो बीजेपी को हरवा दिया जाएगा। हालांकि चुनाव तक उन्हें मना लिया गया।

लोन माफी: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कई बार कहा कि सरकार गठन के 10 दिन के भीतर ही वह किसानों के लोन को माफ कर देंगे।

मैजिशियन: राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जादूगर करार देते हुए कहा कि उन्होंने पैसे को गुजरात से गायब कर दिया है।

मशरूम: ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने कहा कि नरेंद्र मोदी के गाल ताइवान के महंगे मशरूम खाकर लाल हुए हैं।

नीच: कांग्रेस लीडर मणिशंकर अय्यर ने कहा कि पीएम मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' कहकर विवाद पैदा किया। गुजरात के मतदाताओं से इसके बाद पीएम मोदी ने भावुक अपील की।

ओखी: ओखी तूफान के चलते गुजरात चुनाव का प्रचार भी प्रभावित हुआ।

पाकिस्तान: पीएम मोदी ने पड़ोसी देश पर गुजरात चुनावों में षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया।

पप्पू: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी पर तंज कसने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे पप्पू शब्द पर मतदान तक रोक लगा दी।

कोटा: कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद पाटीदारों के लिए कोटा की व्यवस्था कराने का वादा किया।

राम मंदिर: सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल की ओर से अयोध्या विवाद को कुछ वक्त के लिए टालने की दलील पर बीजेपी ने राम मंदिर को भी चुनावी मुद्दा बना लिया।

सी-प्लेन: साबरमती रिवर फ्रंट से पीएम मोदी ने धरोई डैम तक सी-प्लेन के जरिए उड़ान भरी।

सेक्स टेप्स: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के कई सेक्स टेप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए।

टेम्पल: राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान मंदिरों के दौरे करते दिखे।

उद्योगपति मित्र: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अटैक करते हुए कहा कि उनके गुजरात मॉडल से कुछ उद्योगपति मित्रों को ही फायदा हुआ है।

विकास: पाटीदार अनामत आंदोलन समिति और कांग्रेस ने 'विकास पागल हो गया है' का कैंपेन किया।

वीवीपैट: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात चुनाव में वीवीपैट स्लिप्स की गिनती की कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया।

वीमंस कैंडिडेट्स: कांग्रेस ने चुनाव में 10 महिलाओं को मैदान में उतारा। वहीं, बीजेपी 12 महिलाओं को ही टिकट दिए।

X फैक्टर: विकास के बाद चुनाव में जाति सबसे बड़ा फैक्टर बनकर उभरी और राजनीतिक दलों ने टिकटों के वितरण में इसका ध्यान रखा।

वाई कैटिगिरी: हार्दिक पटेल ने यह कहते हुए वाई कैटिगिरी की सुरक्षा को खारिज कर दिया कि इससे उनकी जासूसी की जा सकती है।

जीरो वोटर टर्नआउट: मोरबी के पास गजादी जैसे कई गांवों ने इलेक्शन का पूरी तरह बॉयकॉट किया। इसके चलते यहां एक भी मत नहीं पड़ा।

केरल में कांग्रेस पर बीजेपी की मदद करने का आरोप, सीपीआई (एम) ने उठाए सवालकेरल में कांग्रेस पर बीजेपी की मदद करने का आरोप, सीपीआई (एम) ने उठाए सवाल

Comments
English summary
gujarat assembly election 2017, know all story of election campaigning
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X