क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात में 3 BJP विधायकों ने रूपाणी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- हमारी बात नहीं सुनी जाती है

Google Oneindia News

अहमदाबाद: गुजरात में पिछले साल विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी ने सरकार बनाई थी और एक बार फिर विजय रूपाणी को सीएम बनाया गया था, उसी वक्त से लगातार बीजेपी में अनबन की खबरें आती रही हैं। इस वक्त भी ऐसी ही एक खबर आ रही है कि बीजेपी गुजरात के 3 विधायक नाराज हैं, जोकि राज्य में बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं कही जा सकती है।

3 विधायक हैं नाराज

3 विधायक हैं नाराज

गुजरात बीजेपी के 3 विधायकों ने कहा है कि सूबे में बाबू राज चल रहा है, जिससे प्रदेश के विकास पर असर पड़ा है। ये विधायक मधु श्रीवास्तव, केतन इमानदार और योगेश पटेल। इन तीन विधायकों ने पहले बंद दरवाजे में काफी देर तक मीटिंग की। बीजेपी के 3 विधायकों का दावा है कि पार्टी के 20 और विधायक नाराज हैं। इन सभी विधायकों ने पार्टी आलाकमान के सामने उठाने का फैसला भी किया है।

'अफसरों से मुलाकात करने के लिए इंतजार कराया जाता है'

'अफसरों से मुलाकात करने के लिए इंतजार कराया जाता है'

जबकि बीजेपी के विधायकों के इस रवैये को सीएम रुपाणी के खिलाफ बगावत की नजर से देखा जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक. इन विधायकों का कहना है कि इन्हें महत्व नहीं दिया जाता है। उन्हें अफसरों से मुलाकात करने के लिए इंतजार कराया जाता है, और जनता से जुड़े मुद्दों पर उनको अधिकारी जवाब तक नहीं देते हैं।

विधायकों ने पार्टी की मुश्किलों को बढ़ाया

विधायकों ने पार्टी की मुश्किलों को बढ़ाया

हालांकि केतन ईमानदार ने कहा है कि उनकी नाराजगी पार्टी से नहीं, अधिकारियों से है। अधिकारियों की जबावदेही बनती है लेकिन वो जवाब नहीं देते हैं। बता दें कि इस वक्त सीएम रूपाणी इजरायल के दौरे पर हैं। वहीं हाल ही में, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 चुनावों के मद्देनजर तैयारियों को लेकर चर्चा भी की थी। जबकि विधायकों के बागी तेवर ने पार्टी की मुश्किलों को फिलहाल बढ़ाने का काम जरूर किया है।

Comments
English summary
gujarat 3 bjp mla revolted against cm vijay rupani, trouble for party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X