क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

GST की बैठक में बड़ा फैसला, सस्ते हुए ये सामान, हवाई और सिनेमा के टिकट भी सस्ते हुए

Google Oneindia News

Recommended Video

Modi Government ने GST में की कटौती, Television, Computer समेत ये चीजें हुईं सस्ती | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर परिषद (जीएसटी) काउंसिल की शनिवार को हुई 31वीं बैठक में रोजमर्रा की 177 वस्तुओं को सस्ता किया गया है। इन वस्तुओं को 18 प्रतिशत से घटाकर 12 और 5 प्रतिशत के टैक्स स्लैब में लाने का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में जीएसटी दरों दरों से संबंधित कई अहम फैसले लिए गए हैं।

आमजन को मिलेगी राहत

आमजन को मिलेगी राहत

बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया कि 33 सामानों पर टैक्स घटाया गया है। इससे रोज के इस्तेमाल की कई चीजें सस्ती होंगी। जेटली ने कहा कि आमजन को राहत देने के लिए ये फैसले किए गए हैं। जेटली ने बताया कि बैठक में 34 चीजों में से 6 उत्पादों को 28 फीसदी की ऊंची स्लैब से नीचे लाने का फैसला लिया गया है। 28 फीसदी स्लैब में अब सिन गुड्स और लग्जरी प्रोडक्ट्स को ही रखा जाएगा। अब सिर्फ 28 चीजें 28 फीसदी जीएसटी के दायरे में रहेंगी।

मोदी के मंत्री ने बताई, बिना टैक्स और कमीशन के दिल्ली में कितनी होगी पेट्रोल की कीमतमोदी के मंत्री ने बताई, बिना टैक्स और कमीशन के दिल्ली में कितनी होगी पेट्रोल की कीमत

ये चीजें सस्ती

ये चीजें सस्ती

अब धार्मिक यात्राओं पर टैक्स पांच फीसदी किया गया है। ऑटो पार्ट्स और टायर भी सस्ते होंगे। इसके अलावा कंप्यूटर मॉनिटर, पावर बैंक, यूपीएस, टायर, डिजिटल कैमरा, वॉशिंग मशीन और पानी गर्म करने वाला हीटर सस्ते होंगे। हवाई टिकट भी सस्ता होगा। 32 इंच की टीवी भी सस्ती होगी, सिनेमा के टिकट पर भी टैक्स घटाया गया है।इसके अलावा निर्माणाधीन मकान भी सस्ते होंगे।

जेटली ने बताया कि 6 चीजों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया गया है। 100 रुपये तक के सिनेमा टिकट पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया है। 100 रुपये से ज्यादा के सिनेमा टिकट पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है।

दिल्ली में हुई बैठक

दिल्ली में हुई बैठक

शनिवार सुबह दिल्ली के विज्ञान भवन में जीएसटी काउंसिल यानी वस्तु एवं सेवाकर परिषद की 31वीं बैठक हुई। बैठक में शामिल पुंडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने कहा कि कांग्रेस की मांग लग्जरी सामान को छोड़कर अन्य सभी उत्पादों को 18 फीसद की दर पर लाए जाने की थी। सरकार ने 34 उत्पादों को छोड़कर बाकी सभी को 18 या उससे कम की जीएसटी दर में रखा है। 34 वस्तुओं को छोड़कर बाकी सभी वस्तुएं 18 फीसदी और उससे नीचे की स्लैब में लाई जाएंगी।

Comments
English summary
GST Council Meeting 33 Items Moved From 18 precent GST Slab
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X