क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जीआरपी थानाध्यक्ष ने बेहोश यात्री को पैर मारकर उठाया, नहीं उठने पर सुंघाई चप्पल

Google Oneindia News

पटना: बिहार के जमुई रेलवे स्टेशन के बाहर एक शर्मसार करने वाली घटना हुई है। यहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक यात्री बेहोश पड़ा हुआ था। जीआरपी थानाध्यक्ष ने उसे पैर मारकर उठाने की कोशिश की। जब वो नहीं जागा तो थानाध्यक्ष ने उसे चप्पल भी सुंघाई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बेहोश यात्री की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना

एक यात्री के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बेहोश होने की सूचना मिलने पर वहां जीरआरपी का सिपाही पहुंचा। सिपाही ने बेहोश यात्री के चेहरे पर पानी छींट कर उसे होश में लाने की कोशिश की। इसी दौरान वहां जीआरपी थानाध्यक्ष श्रीकांत वहां पहुंचे और उन्होंने अपने पैर से बेहोश पड़े यात्री को उठाने की कोशिश की। थोड़ी देर में उन्होंने अपने पैर को उसके चेहरे पर लगाया और चप्पल सूंघाने लगे।

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना दिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दरअसल यात्री अचानक बीमार होने की वजह से गिर गया और प्लेटफॉर्म पर बेहोश हो गया। थानाध्यक्ष के इस करतूत से मानवता शर्मसार हो गई। सोशल मीडिया में लोग जमकर इस घटना की निंदा कर रहे हैं।

'दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई'

'दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई'

रेल एसपी जमालपुर ,आमीर जावेद ने इस पूरे मामले पर कहा कि हमारे पास अबतक इस मामले में कोई जानकारी नहीं आई है। अगर ऐसा हुआ है तो थानाअध्यक्ष ने बहुत बड़ी गलती की है, ये एक अपराध है। उन्होंने आगे कहा कि अगर जानकारी प्राप्त होगी तो जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के पिता को डोनेट की किडनी, डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी मुलाकात

Comments
English summary
grp station chief try to wakeup faint passenger by foot at jamui in bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X