क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र से आई राहत की खबर, कम हुई कोरोना वायरस के नए मामलों की दर

Google Oneindia News

मुंबई। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोजाना आठ हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को कुल मामलों की संख्या दो लाख के आंकड़े को भी पार कर गई है। इस बीच देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से एक राहत की खबर सामने आई है। यहां बीते दो महीनों में पहली बार कोरोना संक्रमण की दर देशभर के संक्रमण दर के मुकाबले कम रही है। राज्य में सात दिन का कंपाउंडेड डेली ग्रोथ रेट (CDGR) लगातार तीन दिन से राष्ट्रीय औसत से नीचे है। बता दें देश के एक तिहाई से भी अधिक मामले महाराष्ट्र से ही सामने आए हैं।

maharashtra, coronavirus, covid19, covid-19, maharashra coronavirus, coronavirus in maharashtra, growth rate in maharashtra, कोरोना वायरस, महाराष्ट्र, कोविड-19, कोविड19, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामले

बीते दो हफ्तों के दौरान नए मामलों की दर में कमी से देश में कोरोना के बढ़ने की दर धीमी हो गई है। 1 जून को महाराष्ट्र का सीडीजीआर 4.15 फीसदी था, जबकि पूरे देश का 4.74 फीसदी था। महाराष्ट्र में मामलों का डबलिंग टाइम जहां 17.35 दिन है, वहीं पूरे देश का 15.18 दिन है। इससे पहले मई के मध्य में यहां रोजाना 6.5 से 7 फीसदी तक मामले बढ़ रहे थे। वहीं देशभर में ये दर इससे एक फीसदी कम थी।

अभी की बात करें तो भारत में बीते तीन-चार दिन से रोजाना 8 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। अगर वृद्धि दर नीचे नहीं गिरी तो ये संख्या हर दिन बढ़ती जाएगी। 15 मई से 25 मई तक रोजाना देश के कुल मामलों में 40 फीसदी से अधिक मामले महाराष्ट्र के होते थे। ये दर मार्च और अप्रैल के महीनों में औसतन और मई की पहली छमाई में अधिक थी। तब देश में रोजाना आने वाले कुल मामलों में से 25 से 35 फीसदी महाराष्ट्र से थे। बीते एक हफ्ते से राज्य उसी दर पर वापस आ गया है। बीते कुछ दिनों में कई अन्य राज्यों में भी तेजी से मामलों में इजाफा हुआ है। इनमें हरियाणा, असम, बिहार, ओडिशा के अलावा उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा शामिल हैं।

किडनी का मरीज निकला कोरोना संक्रमित, अस्पताल में फंदा लगाकर की आत्महत्या

Comments
English summary
growth rate of coronavirus infections in maharashtra has slower than countrys average
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X