क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ग्राउंड रिपोर्ट: 'लेनिन, स्टालिन सबको जाना होगा'

"लेनिन, स्टालिन सबको जाना होगा. लेनिन, स्टालिन, मार्क्स. सबको जाना पड़ेगा. मूर्तिंयां खत्म और अब उनके नाम वाले रोड भी खत्म होंगे."

ये कहना है त्रिपुरा के बेलोनिया क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा विधायक अरुण चंद्र भौमिक का.

उन्होंने ये भी कहा कि किताबों में इन लोगों के बारे में जो लिखा हुआ है वो हटाया जाएगा क्योंकि वो भारत की संस्कृति का हिस्सा नहीं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

"लेनिन, स्टालिन सबको जाना होगा. लेनिन, स्टालिन, मार्क्स. सबको जाना पड़ेगा. मूर्तिंयां खत्म और अब उनके नाम वाले रोड भी खत्म होंगे."

ये कहना है त्रिपुरा के बेलोनिया क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा विधायक अरुण चंद्र भौमिक का.

उन्होंने ये भी कहा कि किताबों में इन लोगों के बारे में जो लिखा हुआ है वो हटाया जाएगा क्योंकि वो भारत की संस्कृति का हिस्सा नहीं.

कभी लेनिनग्रेड माने जाने वाला त्रिपुरा का दक्षिणी हिस्सा अब लेनिन-शून्य हो गया है. एक के बाद एक, कम्यूनिस्टों का गढ़ रहे उत्तर-पूर्व भारत में लेनिन की मूर्तियां ढहाई जा रही हैं.

भगत सिंह के हीरो लेनिन बने बीजेपी के विलेन?

त्रिपुरा में चुनाव नतीजों के बाद हिंसा, CPM और BJP के अपने-अपने दावे

त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहाई गई
BBC
त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहाई गई

सड़कें सुनसान, डरे हुए लोग

राज्य में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन की जीत के बाद अब हालात बदल रहे हैं. कम्यूनिस्ट, जिन्हें दो दशकों तक सत्ता में रहने के बाद हार का मुंह देखना पड़ा, वो आरोप लगा रहे हैं कि दक्षिणपंथी उनके पार्टी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं.

लेनिन की पहली मूर्ति दक्षिणी त्रिपुरा के बेलोनिया कॉलेज स्कवायर में ढहाई गई. इसी क्षेत्र से लेफ़्ट के नेता बसुदेब मजुमदार चार बार विधायक रह चुके हैं और इस बार भाजपा के अरुण चंद्र भौमिक से मात्र 753 वोटों के अंतर से हार गए.

रविवार की सुबह भौमिक की जीत का जश्न मना रही भीड़ ने लेनिन की मूर्ति पर बुलडोज़र चढ़ा दिया.

सोमवार की शाम को अगरतला से 150 किलोमीटर दूर सबरूम में भी लेनिन की मूर्ति को तोड़ दिया गया.

मंगलवार को बेलोनिया के ज़िला प्रशासन ने सभी पार्टियों की मीटिंग बुलाई ताकि शांति बनाई जा सके. साथ ही धारा 144 भी लागू रही.

'त्रिपुरा के लोगों की चाहत पूरी करने की जिम्मेदारी बीजेपी पर'

त्रिपुरा: बीजेपी के जश्न में गठबंधन के 'काले बादल'

त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहाई गई
BBC
त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहाई गई

सड़कें सुनसान हैं. दुकानें बंद हैं क्योंकि लोग घर में ही रहना ठीक समझ रहे हैं. कॉलेज स्कवायर के पास सिर्फ एक दुकान खुली हुई थी जो एक युवती की है.

कैमरा देखकर उन्होंने एकदम से कहा, "मैं वहां नहीं थी. मेरे परिवार का भी कोई नहीं था वहां. हमने कुछ नहीं देखा."

जिस जगह यह सब घटा उसके साथ ही पुलिस बैरक हैं और स्थानीय एसपी और डीएम के दफ्तर भी. एक स्थानीय चश्मदीद ने बताया कि इसके बावजूद भीड़ ने अपना उन्माद जारी रखा.

कुछ ही दूरी पर सीपीआईएम के पार्टी दफ्तर पर ताला पड़ा हुआ है. यहां पर मुझे कुछ बाइक सवार मिले जो मुझसे पूछताछ करने लगे. मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने भी घटना के बारे में कुछ नहीं बताया.

जब वो वहां से चले गए तो एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि इन लोगों में से कुछ लोग उस वक्त वहां मौजूद थे जब लेनिन की मूर्ति को तोड़ा जा रहा था.

त्रिपुरा में BJP के मददगार नेता देबबर्मा कौन हैं?

त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहाई गई
BBC
त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहाई गई

लेफ्ट पर भाजपा को बदनाम करने का आरोप

स्थानीय भाजपा के पार्टी दफ्तर में काफी गहमागहमी थी. दफ्तर के मैनेजर शांतनु दत्ता ने कहा कि भाजपा के सदस्यों का मूर्ति गिराने में कोई हाथ नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीआईएम के कार्यकर्ताओं ने ही भाजपा के टी-शर्ट पहन कर ये काम किया ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके.

यूक्रेन में भी 2014 में कई मूर्तियां ढहाई गई थीं. सीपीआईएम के दीपांकर सेन कहते हैं कि मूर्ति जनता के पैसे से बनाई गईं थीं और स्थानीय नगरपालिका ने उनका निर्माण कराया था.

उन्होंने बीबीसी को बताया कि इस कारण कम्युनिस्ट नेताओं से लेकर कार्यकर्ता सभी डरे हुए हैं.

किनकी याद में पीएम मोदी ने रखा था दो मिनट का मौन

त्रिपुरा में बीजेपी ने कैसे ढहा दिया वाम क़िला?

त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहाई गई
BBC
त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहाई गई

अरुण चंद्र भौमिक ने कहा कि उनकी पार्टी अब उन भारतीय महानायकों की मूर्तियां लगावाएगी जिन्होंने अंग्रेजों के साथ लड़ाई की थी या पंडित दीनदयाल जैसे दक्षिणपंथी विचारकों की मूर्तियां लगवाएगी.

इधर कम्युनिस्ट नेताओं का कहना है कि ये सब गवर्नर तथागत रॉय के ट्वीट के बाद हुआ जिसमें उन्होंने लिखा था, "जो काम एक लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार कर सकती है, उस काम को एक लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार ही नष्ट भी कर सकती है."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Ground Report Lenin Stalin Everyone Will Go
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X