क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल: ऊंट पर बैठकर शादी में पहुंचा दूल्हा, हाथ में ले रखा था एंटी CAA का पोस्टर

Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम। केरल में शादी के लिए जा रहे एक शख्स ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध का अजीबो-गरीब तरीका अपनाया। ऊंट पर सवार दूल्हा हाथ में एंटी सीएए का पोस्टर लेकर बैठा था। सोमवार को तिरुवनंतपुरम के बाहर हुई इस शादी में सैंकड़ों लोग शामिल हुई इन सभी ने भी अपने-अपने हाथों में सीएए के विरोध में पोस्टर ले रखा था। दूल्हे का पोस्टर लिए हुए फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हाथ में ले रखा था एंटी CAA का पोस्टर

हाथ में ले रखा था एंटी CAA का पोस्टर

दूल्हा हाजा हुसैन ऊंट पर बैठकर और हाथ में सीएए के खिलाफ पोस्टर लेकर अपनी शादी में पहुंचा। दूल्हे ने जो पोस्टर ले रखा था उस पर रिजेक्ट सीएए, और बॉयकॉट एनआरसी लिखा हुआ था। यही नहीं दूल्हे के इस प्रोटेस्ट में उसके दोस्त और रिश्तेदार बड़ी संख्या में उसके साथ शामिल थे। हुसैन ऊंट पर बैठकर करीब 20 किलोमीटर की यात्रा कर शादी के हॉल वाजिमुक्कू पहुंचे। हुसैन ने कहा कि मैंने सीएए के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त करने के लिए यह तरीका चुना।

मेहर में दुल्हन को दिया संविधान

मेहर में दुल्हन को दिया संविधान

लोकल बिजनेसमैन हुसैन ने कहा कि, मैंने मेहर (मेहर वो रक़म है जो किसी लड़की का होने वाला शौहर लड़की तो तोहफे के तौर पैसा या कुछ अन्य चीज देने का वादा करता है) की रस्म के दौरान दुल्हन को संविधान दिया है। उन्होंने कहा कि, इस विवादित कानून को खत्म किया जाना चाहिए। बता दें कि देश के अलग-अलग भागों में सीएए-एनआरसी और एनपीआर के विरोध में आन्दोलन किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से देश का माहौल काफी खराब चल रहा है।

सीएए के समर्थन में छपे शादी के कार्ड

सीएए के समर्थन में छपे शादी के कार्ड

वहीं दूसरी ओर देश में कई हिस्सों में शादी के कार्डों के जरिए सीएए का समर्थन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक शादी के जोड़े ने काफी अनोखे तरीके से सीएए को समर्थन दिया है। उन्होंने अपनी शादी का कार्ड सीएए के समर्थन में छपवाया है। उनकी शादी आज 18 जनवरी को होनी है। नरसिंहपुर जिले के दूल्हे प्रभात ने कहा, 'मैं सीएए के बारे में जागरूकता फैलाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग कानून के बारे में तथ्यों को समझें।'

केजरीवाल की नई कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं, अरविंद समेत 7 मंत्री लेंगे शपथकेजरीवाल की नई कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं, अरविंद समेत 7 मंत्री लेंगे शपथ

Comments
English summary
groom arrived for his wedding ceremony riding on a camel holding an anti CAA poster in Kerala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X