क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रपति कोविंद ने लोहड़ी, मकर संक्रांति पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, किसानों के लिए कही बड़ी बात

Google Oneindia News

Greetings & best wishes to fellow citizens on Lohri, Makar Sankranti, Pongal, Bhogali Bihu, Uttarayan and Paush Parva says President Ramnath Kovind: नई दिल्ली। आज 'लोहड़ी' का पर्व पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, इस खास पर्व पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इसके साथ ही 'मकर संक्रांति', 'पोंगल', 'भोगली बिहु', 'उत्तरायण' और 'पौष पर्व' के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने कहा कि ये सारे पर्व किसानों के अथक परिश्रम और उद्यम को सम्मान देने वाले हैं, त्योहार तो एक ही है लेकिन इसके रूप अलग-अलग है। किसानों का देश के विकास में अहम योगदान है, किसानो की मेहनत की वजह से हम सभी ये पर्व मना पा रहे हैं।

Recommended Video

Lohri and Bhogi festival: President और PM Modi ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं | वनइंडिया हिंदी
राष्ट्रपति ने लोहड़ी, संक्रांति पर शवासियों को दी शुभकामनाएं

ने इन त्योहारों के माध्यम से लोगों में परस्पर शांति और एकता की भावना और मजबूत होने और देश में समृद्धि -खुशहाली बढ़ने की कामना करते हुए महामहिम ने कहा कि सभी भारतवासी खुश और स्वस्थ रहें, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है। मालूम हो कि जहां उत्तर भारत के लोग कल 'मकर संक्रान्ति' मनाएंगे तो वहीं दक्षिण भारत 'पोंगल' की तैयारी में जुटा है तो वहीं आज पंजाब में लोग 'लोहड़ी' मना रहे हैं।

सूर्य को अन्न-धन का भगवान मान कर चार दिनों तक उत्सव मनाया जाता

ये तीनों ही फसलों के त्योहार कहे जाते हैं। उत्तर भारत में 'मकर संक्रान्ति' मनायी जाती है जिसका महत्व सूर्य के मकर रेखा की तरफ़ प्रस्थान करने को लेकर है जबकि दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में 'पोंगल' के जरिये सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने का स्वागत किया जाता है मतलब कि भाव एक ही है। तमिलनाडु में सूर्य को अन्न-धन का भगवान मान कर चार दिनों तक उत्सव मनाया जाता है। इस त्योहार का नाम 'पोंगल' इसलिए है क्योंकि इस दिन सूर्य देव को जो प्रसाद अर्पित किया जाता है वह 'पोंगल'कहलता है। तमिल भाषा में 'पोंगल' का एक अन्य अर्थ निकलता है अच्छी तरह उबालना। तमिल लोग इसे अपना 'न्यू ईयर' मानते हैं।

फसलों का त्योहार है 'लोहड़ी' और 'संक्रान्ति'

कुल मिलाकर यह त्योहार कृषि एवं फसल से संबधित देवताओं को समर्पित है तो 'लोहड़ी' में भी यही होता है। इस दिन फसल काटती है और इसलिए किसान आग के चारों ओर घूमकर और नाच-गाकर खुशी मनाते हैं।

बिहू फेस्टिवल

तो वहीं असम में माघ 'बिहू उत्सव' मनाया जा रहा है। यह त्योहार भी मकर संक्राति की तरह ही है। 'बिहू' शब्द 'दिमासा' लोगों की भाषा से है। 'बि' मतलब 'पूछना' और 'हु' मतलब देना होता है। यह पर्व भी यह फसल पकने की खुशी में मनाया जाता है। इस पर्व का पूरा नाम 'भोगाली बिहू' है, इसे 'भोगाली' इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसमें भोग का महत्व है।

यह पढ़ें: Lohri 2021: जानिए कौन थे 'दुल्ला भट्टी', जिनके बिना लोहड़ी अधूरी हैयह पढ़ें: Lohri 2021: जानिए कौन थे 'दुल्ला भट्टी', जिनके बिना लोहड़ी अधूरी है

Comments
English summary
Greetings & best wishes to fellow citizens on Lohri, Makar Sankranti, Pongal. May these festivals strengthen the bond of love, affection and harmony in our society and increase prosperity and happiness in the country: President Kovind
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X