क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयरपोर्ट पर मिले सबसे महंगे ग्रीन ट्री अजगर समेत 16 दुर्लभ सांप, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Google Oneindia News

चेन्नई। कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट पर ग्रीन ट्री अजगर समेत करीब 16 दुर्लभ सांपों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इन दुर्लभ सांपों को दो शख्स एयरपोर्ट से लेकर जा रहे थे। इसी दौरान जांच टीम को उन पर शक हुआ और उन्होंने इन दोनों को रोक लिया। जांच में उनके पास से एक-दो नहीं बल्कि अलग-अलग दुर्लभ प्रजाति के 16 सांप बरामद किए। इन सांपों में हरे रंग के ग्रीन ट्री अजगर भी है। जिसे दुनिया में सबसे महंगे सांपों में से एक माना जाता है। यही नहीं इसके अलावा भी जितने सांप मिले हैं उनकी कीमत होश उड़ा देने वाली है।

हरे रंग के ग्रीन ट्री अजगर समेत पकड़े गए 16 सांप और छिपकली

हरे रंग के ग्रीन ट्री अजगर समेत पकड़े गए 16 सांप और छिपकली

पूरा मामला गुरुवार का है, जब तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने शक के आधार पर दो लोगों को जांच के लिए रोका। पूछताछ के दौरान उन्होंने जिस तरह का जवाब दिया उससे कस्टम की टीम का शक उन पर और गहरा गया। इसके बाद उनकी जांच की गई तो उनके पास 16 दुर्लभ सांप बरामद किए गए। इन सभी सांपों की कीमत का अंदाजा लगाना मुश्किल है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक ही सांप जिसे ग्रीन ट्री अजगर कहते हैं उसी का दाम करोड़ों रुपये माना जाता है।

कस्टम विभाग ने दो लोगों को हिरासत में लिया गया

कस्टम टीम ने एयरपोर्ट पर जो भी सांप बरामद किए हैं उन पर नजर डालें तो 1 हरे रंग का ग्रीन ट्री अजगर, 1 स्क्रब अजगर, 2 ब्लैक ट्री मॉनिटर छिपकली, 5 एमराल्ड ट्री मॉनिटर छिपकली, 2 ब्लू स्पॉट ट्री मॉनिटर छिपकली, 1 रिसिंगर ट्री मॉनिटर छिपकली और 4 सेलफिन छिपकली बरामद किए गए। इस कार्रवाई में जांच टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं मामले में आगे की जांच चल रही है।

ग्रीन ट्री अजगर माना जाता है दुनिया में सबसे महंगा सांप

ग्रीन ट्री अजगर माना जाता है दुनिया में सबसे महंगा सांप

बरामद सभी सांप बेहद दुर्लभ प्रजाति के हैं। इन सांपों में से हरे रंग वाले ग्रीन ट्री अजगर की कीमत ही करोड़ों रुपये बताई जाती है। ग्रीन ट्री अजगर दुनियाभर में सबसे महंगा सांप माना जाता है। इस प्रजाति का सांप यूं तो कई रंगों का होता है लेकिन हरे और नीले रंग का पाइथन सबसे डिमांड में माना जाता है। अजगर की ये प्रजाति बेहद दुर्लभ होती है।

Comments
English summary
green tree python, scrub python along with 16 lizard seized in Chennai Airport, two persons detained
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X