क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वृद्धाश्रम में दादी से पोती के मिलने की इस तस्वीर का क्या है वायरल सच?

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसे कई नामी लोगों ने भी शेयर किया है। इस फोटो में एक बच्ची बुजुर्ग महिला के साथ दिखाई दे रही है और दोनों के ही आंखों में आंसू हैं। ये फोटो जितनी भावुक है उससे कहीं ज्यादा भावुक इस तस्वीर के पीछे की कहानी है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसे कई नामी लोगों ने भी शेयर किया है। इस फोटो में एक बच्ची बुजुर्ग महिला के साथ दिखाई दे रही है और दोनों के ही आंखों में आंसू हैं। ये फोटो जितनी भावुक है उससे कहीं ज्यादा भावुक इस तस्वीर के पीछे की कहानी है। ये फोटो ट्विटर से लेकर फेसबुक हर जगह दिखाई दे रही है। क्रिकेटर हरभजन सिंह और आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने भी इस फोटो को शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बुजुर्ग महिला और एक बच्ची की तस्वीर काफी भावुक है। है। तस्वीर में दिखाई दे रही बुजुर्ग महिला और बच्ची एक-दूसरे से पूरे दो साल बाद जाकर मिले हैं। बुजुर्ग महिला स्कूल यूनिफॉर्म में दिखाई दे रही बच्ची की दादी है, जिसके उसके माता-पिता वृद्धाश्रम छोड़ आए थे। बच्ची अपने माता-पिता से बार-बार अपनी दादी के बारे में पूछती थी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

केरल: मछली बेचकर पढ़ाई करने वाली छात्रा ने की केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद, दान दिए डेढ़ लाख रुपयेकेरल: मछली बेचकर पढ़ाई करने वाली छात्रा ने की केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद, दान दिए डेढ़ लाख रुपये

वृद्धाश्रम जाकर मालूम चली हकीकत

वृद्धाश्रम जाकर मालूम चली हकीकत

उसके माता-पिता उसे हमेशा कहते थे कि उसकी दादी किसी रिश्तेदार के यहां गई हैं और जल्द ही वापस आ जाएंगी। बच्ची को अपनी दादी की सच्चाई तब पता चली जब वो स्कूल की तरफ से एक वृद्धाश्रम गई। बच्ची जब अपने स्कूल की तरफ से एक वृद्धाश्रम गई तब उसे मालूम चला कि उसकी दादी इतने वक्त से किसी रिश्तेदार के यहां नहीं, बल्कि उस वृद्धाश्रम में रह रही थी। सालों बाद एक-दूसरे को देखकर दादी और पोती दोनों बिलख-बिलखकर रो पड़े।

कई नामी लोगों ने शेयर की फोटो

कई नामी लोगों ने शेयर की फोटो

इस फोटो को शेयर करते हुए आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने लिखा, 'इस घटना को पढ़कर मैं निशब्द हूं।' हरभजन सिंह ने भी इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया है। बीबीसी के अनुसार ये फोटो साल 2007 की है और इस भावुक क्षण को कल्पेशन बाछेछ नाम के फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया था। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

केरल: शादी के दिन गिफ्ट नहीं बल्कि बाढ़ पीड़ितों के लिए मांगी मदद, सोशल मीडिया पर छाया ये कपलकेरल: शादी के दिन गिफ्ट नहीं बल्कि बाढ़ पीड़ितों के लिए मांगी मदद, सोशल मीडिया पर छाया ये कपल

Comments
English summary
Granddaughter Meets Grandmother After Two Years In An Old Age Home, Emotional Photo Went Viral On Social Media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X