क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोल्ड बॉन्ड की खरीद को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, डिजिटल पेमेंट पर मिलेगी खास छूट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सरकार ने सोमवार से खुल रहे सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) की लिए कीमत का निर्धारण कर दिया है। सरकार की ओर से स्वर्ण बान्ड की कीमत 3,146 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है। इसके साथ-साथ सरकार ने उन खरीददारों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट भी दी है जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल माध्यम से भुगतान करेंगे। एेसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बांड के लिए 3,096 रुपए प्रति ग्राम कीमत का निर्धारण किया गया है। बता दें कि आरबीआई नने इसी सप्ताह बताया था कि स्वर्ण बांड अक्टूबर 2018 से फरवरी 2019 तक प्रति माह जारी किए जाएंगे।

Govt fixes gold bond rate at Rs 3,146 per gram, RBI allow a discount of Rs 50 per gram

कहा मिलेगा यह स्वर्ण बांड?
बता दें कि सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले स्वर्ण बांडों की बिक्री बैंक, स्टॉक होल्डिंग्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नामित डाकघरों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज व बीएसई के जरिए की जाएगी। स्वर्ण बांड के खरीदी की पहली किस्त 15 से 19 अक्टूबर तक दी जानी है उसके बाद 23 अक्टूबर को बांड जारी किया जाएगा। इसके बाद दूसरी किस्त 5 से 9 नवंबर के बीच जारी किया जाएगा जिसके लिए बांड 13 नवंबर को जारी होंगे। ऐसे किस्त देने और बांड जारी होने की प्रक्रिया फरवरी तक चलती रहेगी। अंतिम किस्त 4 से 8 फरवरी के बीच खुलेगा जबकि इसके तहत बांड 12 फरवरी को जारी किया जाएगा।

कितना खरीद सकते हो सोना?
इस योजना के तहत एक वित्‍त वर्ष में एक व्‍यक्ति न्‍यूनतम 1 ग्राम और अधिकतम 500 ग्राम सोने बांड खरीद सकता है। सरकार ने इस स्वर्ण बांड योजना की शुरुआत नवंबर 2015 में की थी। ताकि सोने की भौतिक मांग में कमी लाया जा सके और घरेलू बचत को वित्तीय बचत में बदला जा सके। तब से लेकर अभी तक यह योजना चल रही है। चूकि यह सरकार की स्कीम है इसलिए इसमें अधिकतर लोग हिस्सा लेते हैं।

यह भी पढ़ें- कंपनियों का बड़ा ऑफर, कार खरीद पर 14 लाख तक की छूट

यह भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल पर सरकार फिर लाचार, आज भी बढ़े तेल के दाम

Comments
English summary
Govt fixes gold bond rate at Rs 3,146 per gram, RBI allow a discount of Rs 50 per gram
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X