क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोनावायरस से बचाने के लिए मेट्रो यात्रियों को लेकर सरकार करने जा रही ये बड़ा बदलाव

कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मेट्रो यात्रियों के लिए सरकार करने जा रही ये बड़ा बदलाव Govt Likely to Replace Tokens with Smart Cards for Metro Trains to Prevent Covid-19 Spread

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोनावायरस संक्रमण से बचाने के लिए तीन मई तक देश भर में मोदी सरकार ने लॉकडाउन किया हैं। माना जा रहा हैं कि 3 मई के बाद लॉकडाउन में सशर्त कुछ छूट दी जाएगी। ऐसे में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत अन्‍य शहरों में लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो ट्रेनों का संचालन कुछ एहतियात के साथ शुरु किया जाने की योजना हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण से यात्रियों के बचाव के लिए स्‍टेशनों पर सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन हो सके इसके लिए सरकार एक बड़ा ऐलान करने वाली है।

Recommended Video

Lockdown के बाद बदल जाएगा Metro Train में सफर, हो सकते हैं बड़े बदलाव | वनइंडिया हिंदी
metro

दरअसल, मोदी सरकार ने मेट्रो स्‍टेशनों पर कोविड 19 के संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए स्टेशनों पर स्क्रीनिंग और भीड़ नियंत्रण के उपाय करवाने के लिए प्रबंध करवाए हैं। इसके साथ राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद सेवाओं के फिर से शुरू होने पर भारत भर के महानगरों में यात्रा करने के लिए टोकन के बजाए यात्रियों को स्‍मार्ट कार्ड जारी किए जाएंगे। ताकि हर दिन यात्रा के लिए टोकन लेने के लिए स्‍टेशनों पर लंबी लाइन और भीड़ एकत्र न हो। पहले से ही मेट्रों यात्रा के लिए मेट्रो स्‍मार्ट कार्ड जारी जाता है लेकिन इसके साथ टोकन की सुविधा थी।

metro

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, मेट्रो रेल सेवाओं की बहाली पर काम कर रहा हैं उसे मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) ने सुक्षाव दिया हैं। मेट्रो के अधिकारी ने बताया कि मेट्रो हम केवल मेट्रो कार्ड के उपयोग की अनुमति देने और काउंटरों पर कतारों से बचने के लिए यथासंभव संपर्क रहित बनाने की योजना बना रहे हैं। ये प्रस्ताव मेट्रो द्वारा यात्रा करते समय सोशल डिस्‍टेसिंग लागू करने के केंद्र के उपायों का हिस्सा है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए स्टेशनों पर स्क्रीनिंग और भीड़ नियंत्रण के उपाय भी किए जाएंगे।

lockdown

उन्‍होंने बताया कि स्मार्ट कार्ड रिचार्ज किए जा सकते हैं और एक्सेस गेट पर स्वचालित किराया संग्रह की अनुमति दे सकते हैं, जबकि टोकन का उपयोग केवल टिकट काउंटरों पर एकल यात्रा के लिए किया जा सकता है जहां लंबी कतारें अक्सर देखने को मिलती है। अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंध हटने के बाद मेट्रो सेवाओं को कैसे चलाया जाएगा, इसकी योजना के लिए मंगलवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें कहा गया कि "हमें सबसे महत्वपूर्ण भीड़ को प्रबंधित करने की आवश्यकता होगी और भीड़ के आधार पर ट्रेनों की उपलब्धता पर ध्‍यान देना होगा।
बता दें कोरोना संकट से लोगों को बचाने के लिए ट्रेनों और उड़ान सेवाओं के साथ मेट्रो ट्रेन सेवाओं को 25 मार्च से निलंबित कर दिया गया था।

सीआईएसएफ ने मेट्रो सेवा दोबारा शुरू करने की बनाई योजना, आरोग्य सेतु एप की लेंगे मददसीआईएसएफ ने मेट्रो सेवा दोबारा शुरू करने की बनाई योजना, आरोग्य सेतु एप की लेंगे मदद

Comments
English summary
Govt Likely to Replace Tokens with Smart Cards for Metro Trains to Prevent Covid-19 Spread
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X