क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रवासी मजदूरों के मसीहा सोनू सूद के काम से प्रभावित हुए महाराष्‍ट्र राज्यपाल कोश्‍यारी, कहीं ये बात

प्रवासी मजदूरों के मसीहा सोनू सूद से मिले महाराष्‍ट्र के राज्यपाल, कहीं ये बात

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में मुंबई में फसे प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए सोनू सूद ने जो पहल की उसकी हर कोई तारीफ कर रहा हैं। उनके इसी नेक काम से हजारों प्रवासी मजदूर लॉकडाउन के बीच मुंबई से सुरक्षित अपने घर पहुंच चुके हैं। फिल्म स्टार सोनू सूद ने कहा है कि वह जब तक हर एक प्रवासी मजदूर उसके घर नहीं पहुंच देते, अपनी मुहिम को जारी रखेंगे।वहीं अब सोनू सूद ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है।

Recommended Video

Sonu Sood के साथ ये महिला आखिर है कौन ? , कर रही है मजदूरों की मदद | वनइंडिया हिंदी
sonukeshiyari

इस बात की जानकारी उन्‍होंने महाराष्ट्र गवर्नर के ट्विटर हैंडल पर दी गई । महाराष्ट्र गवर्नर के ट्विटर हैंडल पर सोनू सूद और भगत सिंह कोश्यारी की तस्वीर शेयर की गई। जिसमें गर्वनर कोश्‍यारी एक्‍टर सोनू सूद को प्रशस्ति पत्र देते नजर आ रहे हैं। इस मराठी मैसेज में इन फोटो के साथ लिखा, 'फिल्म स्टार सोनू सूद ने महाराष्ट के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुंबई में शनिवार को मुलाकात की है। ऐक्टर ने राज्यपाल को अपने काम (प्रवासियों को उनके घर भेजने और खाना देने) के बारे में जानकारी दी। भगत सिंह कोश्यारी ने सोनू सूद के अच्छे काम की सराहना की और उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।'

मालूम हो कि सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर हेल्प लाइन नंबर बांटा है ताकि बाहर जाने वाले लोग उनसे सम्पर्क कर सकें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों। अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं कि आप कितने लोग हैं, अभी कहां पर हैं और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे।

क्या सोनू सूद फिल्‍म इंडस्‍ट्री के नेक्‍स्‍ट रजनीकांत बनने जा रहे?जानें इस सवाल पर अभिनेता ने क्या दिया जवाबक्या सोनू सूद फिल्‍म इंडस्‍ट्री के नेक्‍स्‍ट रजनीकांत बनने जा रहे?जानें इस सवाल पर अभिनेता ने क्या दिया जवाब

Comments
English summary
Governor of Maharashtra happy with Sonu Sood's work, said- will get full support
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X