संयुक्त किसान मोर्चा से नाम मिलते ही MSP पर कमेटी गठित करेगी केंद्र सरकार: नरेंद्र सिंह तोमर
नई दिल्ली, 1 मार्च। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के प्रतिनिधियों का नाम मिलते ही केंद्र सरकार अपने वायदे के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर समित बनाएगी। यह बात केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने शुक्रवार को राज्यसभा में कही। राज्यसभा में तोमर ने दोहराया प्रधानमंत्री ने कहा था कि जैविक खेती, फसल विविधीकरण और एमएसपी को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है।

केंद्र सरकार ने इससे पहले किसानों के अन्य मुद्दों के साथ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर चर्चा के लिए एक समिति गठित करने का प्रस्ताव बनाया। पीएम मोदी के वादे के मुताबिक केंद्र ने अनौपचारिक रूप से विरोध करने वाले फार्म यूनियनों को पैनल का हिस्सा बनने के लिए पांच नामों का सुझाव देने के लिए कहा था। हालांकि किसान संघों के संयुक्त मंच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेताओं ने इस पर कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया है। जिसके कारण पांच नाम अब तक सरकार को संयुक्त किसान संघ की ओर से नहीं भेजे गए हैं।
वहीं केंद्र सरकार की ओर अब यह कहा जा रहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के प्रतिनिधियों के नाम मिलते ही सरकार नवंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे के मुताबिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर एक समिति बनाएगी। गुरुवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान डीएमके नेता एम. शनमुगम (M. Shanmugam) के एक सवा के जवाब में केंदीय मंत्री तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि सरकार समिति के गठन के लिए प्रतिबद्ध है। संयुक्त किसान मोर्चा से हमारी बातचीत चल रही है। नाम प्राप्त होते ही समिति गठित कर दी जाएगी।