क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकार ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिए मलेशिया को औपचारिक अनुरोध भेजा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत ने एक बार फिर इस्लामिक कट्टरपंथी उपदेशक जाकिर नाईक के प्रत्यर्पण के लिए मलेशिया से एक औपचारिक अनुरोध किया है। नाईक के मलेशिया से भारत में प्रत्यर्पण की जद्दोजहद में जुटी सरकार ने पिछले वर्ष भी मलेशिया से उसके प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध भेजा था, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली।

हालांकि पिछली बार भारत सरकार द्वारा मलेशियाई सरकार से नाइक के प्रत्यर्पण के औपचारिक अनुरोध की राह में रोड़ा बने पूर्व मलेशिया प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के सत्ता से बाहर होने के बाद नाइक के प्रत्यर्पण की उम्मीद बढ़ गई है। यही कारण है कि भारत सरकार ने मलेशिया से पुनः जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध भेजा है।

zakir

जाकिर नाईक को बड़ा झटका, मालदीव ने नहीं दी घुसने की इजाजतजाकिर नाईक को बड़ा झटका, मालदीव ने नहीं दी घुसने की इजाजत

गौरतलब है जाकिर नाइक भारत में धनशोधन और घृणास्पद भाषण देने के लिए वांछित है, जो पिछले लगभग दो सालों से भारतीय कानून से बचने के क्रम में मलेशिया में रह रहा है। पीस टीवी पर जाकिर नाइक उपदेशों को वर्ष 2019 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हमले का कारण बताया गया था।

बांग्लादेश में हुए इस आंतकी हमले में 22 लोगों की जान जाने का दावा किया गया था। इस्लामी नेता ने वर्ष 2016 में कथित तौर पर भारत छोड़कर बाद में मलेशिया चला गया था, जहां उसे स्थायी निवास प्रदान किया गया था।

NIA के दांवों पर जाकिर नाइक का जवाब, बोला - आतंकवाद से मेरे कनेक्‍शन का कोई ठोस सबूत नहींNIA के दांवों पर जाकिर नाइक का जवाब, बोला - आतंकवाद से मेरे कनेक्‍शन का कोई ठोस सबूत नहीं

जाकिर नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) को भी वर्ष 2016 में गैर कानूनी घोषित किया गया था। 18 करोड़ रुपए से अधिक के मनी लॉंडरिंग के आरोप को लेकर इस संस्था के खिलाफ प्रवर्तन निदेशायलय द्वारा जांच की जा रही है।

{image- hindi.oneindia.com}

पिछले साल औपचारिक अनुरोध और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत के बावजूद मलेशिया के अधिकारियों ने जाकिर नाइक को वापस भारत भेजने से इनकार कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल कहा था कि जब तक वह कोई समस्या पैदान नहीं कर रहा है, हम उसे नहीं भेजेंगे, क्योंकि उसे मलेशिया का स्थायी निवासी का दर्जा दिया गया है।

दिग्विजय का PM और शाह पर बड़ा आरोप, कहा-370 पर मोदी ने जाकिर नाईक के पास भेजा था दूतदिग्विजय का PM और शाह पर बड़ा आरोप, कहा-370 पर मोदी ने जाकिर नाईक के पास भेजा था दूत

Comments
English summary
Zakir Naik is wanted in India for money laundering and hate speech, living in Malaysia for the last nearly two years in order to evade Indian law. Zakir Naik sermons on Peace TV were cited as the reason for the attack in Dhaka, the capital of Bangladesh, in 2019.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X