क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मास्क के लिए टोका तो अधिकारी ने कर दी दिव्यांग महिला कर्मचारी की पिटाई, Video में कैद हुई घटना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना काल में महामारी से बचाव के लिए एक तरफ सरकार लोगों से मास्क पहनने और समय-समय पर हाथ धोने के लिए कह रही है, वही दूसरी ओर सरकारी कर्मचारी ही इन नियमों को अनदेखा करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं अगर उन्हें इस बात के लिए टोका जाए तो वह गुस्से से भड़क जाते हैं। ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में टूरिजम डिपार्टमेंट से सामने आया है जहां एक महिला कर्मचारी ने कार्यालय के अधिकारी को मास्क के लिए टोका तो उसने महिला की पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।

Recommended Video

Viral Video :मास्क पहनने पर छिड़ा विवाद ,होटल कर्मचारी ने महिला साथी को बुरी तरह पीटा|वनइंडिया हिंदी
27 जून की है घटना

27 जून की है घटना

घटना 27 जून की है जहां आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में टूरिजम डिपार्टमेंट में पुरुष कर्मचारी ने महिला सहयोगी की पिटाई कर दी। दरअसल, दिव्यांग महिला कर्मचारी ने सरकारी दफ्तर में अपने अधिकारी को मास्क ना पहने के लिए टोका तो वह आग बबूला हो गया। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अधिकारी अपने केबिन से गुस्से में बाहर आता है और महिला कर्मचारी पर टूट पड़ता है। इस दौरान वहां कई और कर्मचारी होते हैं जो आरोपी को रोकने की कोशिश करते हैं।

आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज

आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज

यह पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और जमकर शेयर किया जा रहा है। इस बीच मिल रही जानकारी के मुताबिक आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सरकारी अधिकारी की पहचान भास्कर के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भास्कर, महिला कर्मचारी के बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा देता है और उसपर जानलेवा हमला भी किया।

सोशल मीडिया पर पीड़ीत महिला के लिए इंसाफ की मांग

सोशल मीडिया पर पीड़ीत महिला के लिए इंसाफ की मांग

वीडियो सामने आने के बाद लोग अब दिव्यांग महिला के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं और अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की जा रही है। इस घटना पर आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार और YSRC पार्टी के महासचिव एस राजीव कृष्णा ने टिप्पणी करते हुए सख्त लहजे में कहा कि इस तरह का बर्ताव बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजीव कृष्णा ने भरोसा दिलाया है कि वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स को बर्खास्त किया जाएगा और पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और शख्स के लिए उचित धाराओं के तहत कार्रवाई करें।

बैंक में महिलाकर्मी से मारपीट

बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक मामला गुजरात में सूरत के सरोली क्षेत्र से सामने आया था जहां केनरा बैंक में एक महिला कर्मचारी के साथ पुलिस कॉन्सटेबल घनश्याम नाम के शख्स ने मारपीट की थी। इस घटना का भी वीडियो सामने आया था जिसके बाद कॉन्सटेबल घनश्याम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया था। वह बिना मास्क पहने बैंक की ब्रांच में घुसा था और पासबुक में एंट्री कराना चाहता था। बैंककर्मियों ने उसे मना कर दिया। वहीं, एक महिलाकर्मी उसका वीडियो बनाने लगी। इससे वह गुस्सा हो गया। ​उसने महिलाकर्मी को पहले चांटा मारा, फिर धक्का मार दिया। वो गिर गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें: कोरोना की भेंट चढ़ा हाउसिंग सेक्टर, अप्रैल-जून में 81% की गिरावट, नए लॉन्च 98% तक गिरने का अनुमान

Comments
English summary
Government official beaten up handicapped female employee in Andra Pradesh Video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X