क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कृषि अधिकारी ने 100 रुपये के नोट में मांगी घूस की रकम, गिरफ्तार

मामला सोलापुर जिले का है, जहां एक कृषि अधिकारी कथित तौर पर घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Google Oneindia News

सोलापुर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में एक सरकारी अधिकारी को घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस अधिकारी ने घूस की रकम 100-100 रुपये के नोट में देने के लिए कहा था।

arrest

सरकारी अधिकारी ने मांगी घूस तो हुआ गिरफ्तार

मामला सोलापुर जिले का है, जहां एक कृषि अधिकारी कथित तौर पर घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 500 और 1000 रुपये के नोट बैन होने की वजह से इस अधिकारी ने घूस की रकम 100-100 रुपये के नोट में देने को कहा था।

<strong>कूड़े में पड़े मिले 500-1000 के नोट, बोरी में भरकर फेंका था किसी ने</strong>कूड़े में पड़े मिले 500-1000 के नोट, बोरी में भरकर फेंका था किसी ने

हालांकि उसकी मंशा पूरी होती उससे पहले ही एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी अधिकारी ने स्वीकार किया है कि उसने घूस मांगने वाले शख्स से किसी काम के बदले में 2500 रुपये की घूस की मांग की थी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

अधिकारी पहचान बालासाहेब भीकाजी बाबर है। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता दत्तात्रेय बेडगे ने अपनी शिकायत में बताया कि कृषि सेवा केंद्र प्रस्ताव को लेकर घूस की मांग की थी।

<strong>500-1000 के नोट का चक्कर, केंद्रीय मंत्री के अस्पताल में बच्चे की मौत</strong>500-1000 के नोट का चक्कर, केंद्रीय मंत्री के अस्पताल में बच्चे की मौत

अधिकारी ने शिकायतकर्ता से 100 रुपये के 25 नोट लाने के लिए कहा था। उसने ये भी बताया कि 500 और 1000 के नोट नहीं चल रहे हैं ऐसे में मुझे 100-100 के नोट ही दिया जाए।

फिलहाल आरोपी अधिकारी के खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट की धारा 7, 13(1) और 13(2) के तहत सोलापुर के मोहोल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हुई है।

Comments
English summary
government official in Maharashtra Solapur district has been arrested allegedly after he demanded bribes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X