क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस देश के नागरिकों को भारत सरकार ने दी वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा, 60 दिनों तक होगा मान्य

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है। रविवार को अबू धाबी में भारतीय दूतावास ने यह घोषणा की है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नागरिकों को भारत आने के लिए पहले से ही वीजा के लिए आवेदन नहीं करना होगा अब वह भारत पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर ही वीजा प्राप्त कर सकते हैं। भारत सरकार ने यह फैसला देश में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से लिया है।

Government of India has decided to extend the Visa-on-arrival facility to nationals of UAE

यूएई के भारतीय राजदूत पवन कुमार ने ट्वीट कर कहा कि, यूएई के नागरिकों के लिए भारत सरकार की तरफ से ये विशेषाधिकार दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा। उन्होंने लिखा कि, इस सुविधा का उद्देश्य व्यापार लिंक के साथ-साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना है।

बता दें कि, भारत सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले में संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों को वीजा-ऑन-अराइवल पर भारत में 60 दिनों तक रुकने छूट दी गई है उसके बाद नागरिकों को अपने वीजा के लिए फिर से आवेदन देना होगा। वीजा-ऑन-अराइवल पर विदेशी नागरिक भारत में व्यापार, पर्यटन, सम्मेलन और चिकित्सा जैसे लाभ उठा सकेंगे। यह सुविधा भारत के छह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर उपलब्ध होगी जिनमें बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई में शामिल है।

यह भी पढ़ें: जेफ बेजॉस को पछाड़कर बिल गेट्स बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, भारत के लिए कही ये बात

पाकिस्तानी मूल के यूएई नागरिकों को नहीं मिलेगी ये सुविधा
वीज़ा-ऑन-अराइवल पर भारत सरकार ने कुछ नियम और शर्तों को भी लागू किया है जिसे हर यूएई नागरिकों के लिए जानना आवश्यक है। पहला ये कि वीज़ा-ऑन-अराइवल की सुविधा उन्हीं यूएई नागरिकों को मिलेगी जो पहले भारतीय वीजा पा चुके हैं। दूसरा ये कि UAE के नागरिक जो पहली बार भारत आ रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे ई-वीजा या नियमित / पेपर वीजा के लिए आवेदन करें। वहीं पाकिस्तान मूल के यूएई नागरिकों के लिए वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा मान्य नहीं होगी।

Comments
English summary
Government of India has decided to extend the Visa-on-arrival facility to nationals of UAE
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X