क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: विदेश में 276 भारतीय संक्रमित, 55 ईरान में और 5 इटली में

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Covid-19) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक इसके 147 मामलों की पुष्टि हो गई है, जबकि तीन लोगों की मौत भी हुई है। वहीं पूरी दुनिया में वायरस से सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक लाख 70 हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं। इस बीच खबर आई है कि विदेश में रहने वाले 276 भारतीय भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इस बात की जानकारी सरकार ने बुधवार को लोकसभा में दी है।

coronavirus, infected, government, indian government, lok sabha, abroad, iran, italy, uae, कोरोना वायरस, भारत सरकार, विदेश, सरकार, लोकसभा, विदेश में भारतीय

लोकसभा में एक सवाल के जवाब में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने लिखित जवाब दिया है। उन्होंने इसमें कहा, अभी तक 276 भारतीय विदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इनमें से 255 अभी ईरान, 12 संयु्क्त अरब अमीरात में और 5 इटली में हैं। इसके अलावा, एक-एक कुवैत, हांगकांग, रवांडा और श्रीलंका में हैं।

बता दें सोमवार को ही 53 भारतीयों का चौथा बैच ईरान से भारत लौटा है। कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से अभी तक 389 भारतीयों को निकाला गया है। ईरान कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है। सरकार वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। अकेले ईरान में ही वायरस से अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा ईरान में 14 हजार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित भी हैं।

भारत की बात करें तो दिल्ली में संक्रमण के अब तक 10 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी शामिल है। उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 16 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 41 मामले सामने आए हैं। वहीं केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले हैं। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर आठ हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर तीन हो गई है। तेलंगाना में दो विदेशियों समेत पांच मामले सामने आए हैं।

राजस्थान में दो विदेशियों समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 16 लोग संक्रमित हैं।

Social Distancing: जानिए क्या है इसका मतलब, जो आपको कोरोना वायरस के खतरे से बचा सकती हैSocial Distancing: जानिए क्या है इसका मतलब, जो आपको कोरोना वायरस के खतरे से बचा सकती है

Comments
English summary
government mea in written reply in lok sabha 276 indians infected with coronavirus abroad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X