क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड़: कांग्रेस ने सीएम रघुबर दास के खिलाफ तेज-तर्रार प्रवक्ता गौरव बल्लभ को उतारा

Google Oneindia News

रांची। कांग्रेस ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दो नामों की सूची और जारी की है। राज्य की सबसे हाई प्रोफाइल जमशेदपुर पूर्वी सीट से कांग्रेस ने अपने धाकड़ प्रवक्ता गौरव वल्लभ को मैदान में उतारा है। इस सीट पर गौरव वल्लभ की टक्कर राज्य के सीएम रघुबर दास से हैं। वहीं कांग्रेस से रामगढ़ सीट से ममता देवी को उम्मीदवार बनाया है। जहां जमशेदपुर पूर्व पर चौथे फेज में इलेक्शन होगा। रामगढ़ सीट पर तीसरे फेज में चुनाव होगा।

Recommended Video

Jharkhand Elections 2019 : Raghubar Das को टक्कर देंगे Congress के Gaurav Vallabh । वनइंडिया हिंदी
शनिवार रात आधिकारिक तौर पर गौरव वल्लभ के नाम का ऐलान

शनिवार रात आधिकारिक तौर पर गौरव वल्लभ के नाम का ऐलान

कांग्रेस ने शनिवार रात आधिकारिक तौर पर गौरव वल्लभ के नाम का ऐलान किया। इस सीट से उनके चुनाव लड़ने की खबर पिछले एक सप्ताह से मीडिया में आ रही थीं। हालांकि आधिकारिक तौर पर घोषणा अब जाकर हुई है। गौरव वल्लभ जमशेदपुर के XLRI में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर थे। कांग्रेस के प्रखर प्रवक्ता हैं। टीवी डिबेट और सोशल मीडिया में छाए भी रहते हैं। वल्लभ के चुनाव मैदान में उतरने से इस सीट पर चुनावी जंग रोचक हो गई है।

 ट्रिलियन में कितने जीरो पूछनेवाले गौरव बल्लभ होंगे CM रघुवर दास के खिलाफ

ट्रिलियन में कितने जीरो पूछनेवाले गौरव बल्लभ होंगे CM रघुवर दास के खिलाफ

झारखंड प्रदेश के कई सीनियर नेताओं ने उन्हें प्रत्याशी बनाने की मांग केंद्रीय नेतृत्व से की थी। बल्लभ वही व्यक्ति हैं जिन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा से एक टीवी चैनल पर पूछ लिया था की ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं और संबित तत्काल इसका जवाब नहीं दे सके थे। गौरव बल्लभ का राजनीतिक सफर बहुत लंबा नहीं है लेकिन उनकी योग्यता को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता का पद दिया।

रघुबर दास का जमशेदपुर पूर्व पर खासा दबदबा है

रघुबर दास का जमशेदपुर पूर्व पर खासा दबदबा है

वहीं मुख्यमंत्री रघुबर दास का जमशेदपुर पूर्व पर खासा दबदबा है। वह इस सीट पर लगातार पांच बार से जीतते आ रहे हैं। अब एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। 2005 में रघुबर दास ने इस सीट पर कांग्रेस के रामआसरे प्रसाद को हराया था। इसके बाद उन्होंने 2009 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के अभय सिंह को हराया। 2014 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के आनंद बिहारी दुबे को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई थी।

कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने जारी की अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Comments
English summary
congress leader Gourav Vallabh to contest from Jamshedpur East constituency against CM Raghubar Das
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X