क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्मार्टफोन के इन मॉडल में Google ने डिटेक्ट किया बग, हैकर्स के निशाने पर हैं ये फोन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गूगल के शोधकर्ताओं ने स्मार्टफोन में एक उच्च गंभीरता वाले बग का पता लगाया है। जो संभवतः हैकरों को एंड्रॉइड फोन पर रूट एक्सेस दे सकता है। यानी जिन फोन में ये बग होगा, वो हैकर्स के निशाने पर होंगे। कई स्मार्टफोन जैसे, पिक्सल, पिक्सल 2, शिओमी नोट 5 प्रो, सैमसंग गैलक्सी एस8, एस9 और कई अन्य फोन को इससे खतरा है।

Phone

गूगल को इस बात का भी पता चला है कि बग को कथित तौर पर इस्राइल के एनएसओ समूह ने इस्तेमाल किया और बेचा है। साथ ही इस समूह ने एक कमजोर डिवाइस के पूर्ण समझौते के लिए अनुमति भी दी है। किसी का भी फोन कोई गलत एप्लीकेशन को डाउनलोग करने से बग के संपर्क में आ सकता है। या फिर क्रोम से भी ये कनेक्ट हो सकता है।

डाउनलोड और इंस्टॉल विश्वसनीय स्त्रोत से ही करें

डाउनलोड और इंस्टॉल विश्वसनीय स्त्रोत से ही करें

ये बग किसी के भी फोन में तब काम करेगा जब कोई गड़बड़ी वाले सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर लेगा। इसलिए फोन यूजर्स को सलाह दी जाती है कि अपने फोन में किसी भी एप को डाउनलोड करते समय और कोई स्वीकारोक्ति करते समय सावधानी बरतें। ये भी सलाह दी जाती है कि एप और डाउनलोड और इंस्टॉल विश्वसनीय स्त्रोत से ही करें। ताकि आपके साथ कोई अप्रिय घटना ना हो।

फिक्स नहीं हो पाया था

फिक्स नहीं हो पाया था

अपनी प्रोजेक्ट जीरो पेस्ट में गूगल ने कहा है कि य मामला दिसंबर 2017 में भी सामने आया था। लेकिन उस समय अपडेट के बाद भी ये फिक्स नहीं हो पाया था। इस बार गूगल को हाल ही में एक और बग का पता चला है और कंपनी का कहना है कि अब उसके पास पैच उपलब्ध है।

ये स्मार्टफोन प्रभावित होंगे

ये स्मार्टफोन प्रभावित होंगे

इस बग से जो स्मार्टफोन प्रभावित होंगे उनमें हुवावे पी20, सैमसंग गैलेक्सी एस7, शिओमी रेडमी 5ए, शिओमी ए1, ओप्पो ए3, मोटो जेड3 और एलजी फोन शामिल है। गूगल ने अपनी पोस्ट में कहा कि पिक्सल1 और पिक्सल2 डिवाइस में अक्टूबर में अपडेट आएगा। जिससे समस्या का समाधान हो जाएगा। जबकि पिक्सल3 और पिक्सल 3ए में समय लगेगा।

Comments
English summary
Google researchers have found a high severity bug on smartphones that can potentially give root access to an Android phone to hackers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X