क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Google Play Store ने भी हटाए भारत सरकार द्वारा बैन किए गए 59 चीनी ऐप्‍स

Google Play Store also removed 59 Chinese apps banned by Government of India

Google Oneindia News

नई दिल्ली।भारत और चाइना के बीच जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने 29 जून को चाइना के 59 मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित कर दिया था। जिसके बाद अब गूगल प्‍ले ने भी इन 59 चीनी ऐप को हटा दिया है। Google ने कहा है कि उसने अपने इंडिया प्ले स्टोर पर प्रतिबंधित 59 चीन से जुड़े ऐप्स तक पहुंच को अस्थायी रूप से अवरुद्ध कर दिया है। कंपनी ने कहा कि वह सरकार से अंतरिम आदेशों की समीक्षा कर रही है और प्रभावित डेवलपर्स को पहले ही सूचित कर चुकी है।

googleplay

एचटी टेक को एक बयान में Google के प्रवक्ता ने कहा"जब तक हम भारत सरकार से अंतरिम आदेशों की समीक्षा करना जारी रखते हैं, हमने प्रभावित डेवलपर्स को सूचित किया है और भारत में प्ले स्टोर पर उपलब्ध रहने वाले ऐप्स तक पहुंच को अस्थायी रूप से अवरुद्ध कर दिया है,। यह फैसला मोदी सरकार द्वारा 59 ऐप तक पहुंच को अवरुद्ध करने के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें कुछ लोकप्रिय जैसे टिकटॉक, यूसी ब्राउज़र, कैमस्कैनर और बहुत कुछ शामिल हैं। क्लब फैक्ट्री, बिगो लाइव और टिक्कॉक जैसी कुछ कंपनियों ने पहले ही इस मामले पर बात की है और कहा है कि वे भारत सरकार के साथ मिलकर इसका समाधान करेंगे।

सर्च परिणामों में नहीं दिख रहा

सरकार द्वारा प्रतिबंध की घोषणा के तुरंत बाद, लोकप्रिय ऐप TikTok ने Google Play Store और Apple App Store पर सर्च परिणामों में दिखना बंद हो गया है। कई उपयोगकर्ताओं के लिए, Google Play पर TikTok की खोज करने के परिणामस्वरूप या तो अलोकप्रिय डेवलपर्स से TikTok वीडियो डाउनलोड करने के लिए कुछ क्लोन ऐप या ऐप दिखाए गए हैं। Apple ऐप स्टोर ने TikTok के लिए VideoSplit जैसे per हेल्पर ऐप 'दिखाए, लेकिन खुद TikTok ऐप नहीं। बुधवार को चीन के ट्विटर के विकल्प सीना वीबो से पीएम नरेंद्र मोदी का अकाउंट डिलीट कर दिया गया है। भारतीय दूतावास के अनुरोध पर एकाउंट को डिलीट कर दिया है।

इसलिए बैन किए गए ये चाइनीज ऐप
बता दें, सोमवार रात इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने टिकटॉक समेत चीन के 59 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया था। सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि इन ऐप्स से भारत की संप्रुभता और एकता को एक तरह का खतरा है जिस वजह से ही यह फैसला लिया गया है। सरकार के अनुसार ये सभी ऐप्स यूज़र्स की गोपनियता का उल्लंघन करते हुए उनका निजी डेटा भारत से बाहर भेज रही थे। इस बाबत सरकार ने Apple और Google को नोटिस ज़ारी करते हुए 59 चीनी ऐप्स को हटाने का आदेश दिया है। साथ ही इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स और दूरसंचार कंपनियों को भी बैन लागू करने को कहा था। इस लिस्ट का पहला ऐप है Tiktok, जिसे Google Play और App Store दोनों ही जगह से हटा दिया गया है।

जानिए कौन है वो सेना का जवान, जिसने सोपोर हमले में गोलियों की बौछार के बीच मासूम बच्‍चे की बचाई जानजानिए कौन है वो सेना का जवान, जिसने सोपोर हमले में गोलियों की बौछार के बीच मासूम बच्‍चे की बचाई जान

corona
Comments
English summary
Google Play Store also removed 59 Chinese apps banned by Government of India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X