क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Summer Youth Olympic Games आज से अर्जेंटिना में शुरू, गूगल ने बनाया खास डूडल

Buenos Aires 2018 यानि की समर यूथ ओलंपिक्स आज से अर्जेंटिना में शुरू हो गया है। समर यूथ ओलंपिक्स के शुरू होने के अवसर पर गूगल ने डूडल बनाया है। इस डूडल में एक चिड़िया अलग-अलग खेलों में भाग लेती गिख रही है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Buenos Aires 2018 यानि की समर यूथ ओलंपिक्स आज से अर्जेंटिना में शुरू हो गया है। समर यूथ ओलंपिक्स के शुरू होने के अवसर पर गूगल ने डूडल बनाया है। इस डूडल में एक चिड़िया अलग-अलग खेलों में भाग लेती गिख रही है। समर यूथ ओलंपिक्स हर चार साल में आयोजित किया जाता है, जिसमें 15 से 18 साल की उम्र के प्रतिभागी भाग लेते हैं। पहला समर यूथ ओलंपिक्स सिंगापुर में 2010 में शुरू हुआ था।

Google Doodle

गूगल ने समर यूथ ओलंपिक खेलों की शुरुआत के अवसर पर डूडल बनाया है। इस डूडस तो सिंथिया युआन चेंग और वृंदा जावेरी ने बनाया है। खास समर यूथ ओलंपिक्स के लिए बनाए गए इस डूडल में एक चिड़िया ओलंपिक्स के अलग-अलग खेल खेलती नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: देश के सबसे बड़े इंजीनियर सर विश्वेश्वरैया पर गूगल ने बनाया डूडल

हर चार साल में आयोजित होने वाले समर यूथ ओलंपिक्स की शुरुआत आज से अर्जेंटिना के Buenos Aires में हो गई है। इस साल अर्जेंटिना के सबसे ज्यादा प्रतिभागी 144 एथलीट्स भाग ले रहे हैं, वहीं कोसोवो और दक्षिण सुडान समर यूथ ओलंपिक्स में डेब्यू करने जा रहे है। भारत से इस बार 13 खेलों में 34 एथलीट्स भाग लेंगे। समर यूथ ओलंपिक्स Buenos Aires में 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा।

समर यूथ ओलंपिक्स में 15 से 18 साल के बच्चे भाग लेते हैं। इसकी शुरुआत साल 2010 में सिंगापुर में बच्चों को खेलों के लिए बढ़ावा देने के लिए हुई थी। समर यूथ ओलंपिक्स में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बीच हैंडबॉल, डांस स्पोर्ट, फेंसिंग, सेलिंग, टेबल टेनिस, वेट लिफ्टिंग, रेसलिंग, जूडो समेत कई खेल आयोजित कराए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: सर्च इंजन बने रहने के लिए गूगल एप्पल को देगा 63,000 करोड़ रुपए!

Comments
English summary
Google Marks Summer Youth Olympic Games 2018 Inauguration Day With A Doodle.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X