Google डूडल इस तरह मना रहा है Father's Day 2020, आप भी अपने पिता को भेजिए डिजिटल कार्ड
नई दिल्ली। आज पूरी दुनिया फदर्स डे मना रही है। इस खास मौके पर गूगल ने एक खास डूडल तैयार किया है। इस डूडल के जरिये यूजर्स अपने पिता के लिए एक डिजिटल कार्ड तैयार कर सकते हैं। वहीं, यह डूडल उस वक्त की याद दिलाता है, जब इस तरह के मौकों पर हाथ से कार्ड्स बनाए जाते थे। आपको बता दें कि यह फादर्स डे ऐसे समय मे आया है जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है और इसके संक्रमण से बचने के लिए बाहर निकलना बंद है। कई लोग अपने पिता से दूर भी हैं।

इसमें गूगल को खास तरीके से लिखा गया है। गूगल लिखने के लिए रिबन, कैंची, लिफाफे और पेंसिल जैसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है। जैसे ही आप डूडल पर क्लिक करते हैं, एक क्राफ्ट पेज पॉपअप हो जाता है। आप छोटे दिल, डोनट्स और समुद्री घोड़ों के जरिए अपने पिता के लिए एक ग्रीटिंग कार्ड तैयार सकते हैं।
ऐसे बनाएं कार्ड
- जैसे ही आप Google के सर्च इंजन वेबसाइट पर जाएंगे आपको ये स्पेशल Doodle नजर आएगा।
- इस स्पेशल Doodle पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे ये आपको क्राफ्ट Google लेटर्स पर रीडायरेक्ट करेगा।
- इसके बाद आपको एक छोटा सा विंडो नजर आएगा, इस विंडो में आपको कई तरह के डिजाइन्स नजर आएंगे।
- इन डिजाइन्स में से आप कोई भी डिजाइन चुन सकते हैं और विंडो में मौजूद खाली स्थान में प्लेस कर सकते हैं।
- एक बार कार्ड डिजाइन कर लेने के बाद आप सेंड ऑप्शन में जाकर क्लिक करें और ई-मेल या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए इस कार्ड को अपने पापा को शेयर कर सकते हैं।
जानिए फादर्स डे का इतिहास
वॉशिंगटन में 1910 में पहली बार फादर्स डे मनाया गया था। इसका क्रेडिट वॉशिंगटन के स्पोकन शहर की रहने वाली सोनोरा स्मार्ट डॉड को दिया जाता है। सोनोरा ने 1909 में मदर्स डे के बारे में सुना और उसे महसूस हुआ कि पिता के लिए ऐसा एक दिवस होना चाहिए। लिहाजा उसने एक याचिका दाखिल की। इसके लिए सोनोरा ने यूएस तक में कैंपेन किया और पहली बार साल 1910 में फादर्स डे मनाया गया।
जिस हॉस्पिटल में पत्नी ने रात को बेटे को जन्म दिया, उसी की छत से पति ने लगा दी मौत की छलांग