क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गूगल ने डूडल के जरिए देशभर के लोगों से मतदान करने के लिए की अपील

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा के पहले चरण का मतदान आज से देश के तमाम राज्यों में होगा। लोकतंत्र के इस महापर्व पर गूगल ने भी लोगों से डूडल के जरिए मतदान करने की अपील की है। गूगल ने आज का डूडल मतदान को समर्पित करते हुए लोगों से अपील की है कि वह मतदान प्रक्रिया में जरूर हिस्सा लें। डूडल के जरिए बताया गया है कि आप कैसे इस लोकसभा चुनाव में मतदान में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए बकायदा विस्तृत जानकारी गूगल के जरिए दी गई है।

doodle

गूगल ने डूडल के जी में एक उंगली को दिखाया है जिसमे वोट के बाद जो स्याही लगती है उसको प्रदर्शित किया गया है। वोटिंग प्रक्रिया के बारे में बताया गया है कि जब आप मतदान केंद्र पर जाते हैं तो पोलिंग अधिकारी आपके नाम को वोटर लिस्ट में चेक करता है, आपका आईडी कार्ड चेक करता है। जिसके बाद दूसरा पोलिंग अधिकारी आपकी उंगली पर स्याही लगाता है और आपको एक पर्ची देता है और आपके हस्ताक्षर फॉर्म 17ए पर लेता है। इसके बाद ईवीएम मशीन पर आप बटन दबाकर अपना वोट दर्ज कर सकते हैं। इस दौरान ईवीएम मशीन से बीप की आवाज आएगी, जिसके बाद बाद वीवीपैट पर आप अपने मतदान की पर्ची को देखकर अपने वोट की पुष्टि कर सकते हैं। यह पर्ची 7 सेकेंड तक दिखेगी, जिसमे आपका नाम, जिस चुनाव चिन्ह को आपने वोट दिया इस पर दर्ज होगी और इसके बाद यहय वीवीपैट बॉक्स में गिर जाएगी।

आपको बता दें कि आज देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। इन 91 लोकसभा सीटों में 8 सीटें उत्तर प्रदेश, 4 सीटें बिहार और 7 सीटें महाराष्ट्र की भी शामिल हैं। पहले चरण के मतदान में सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश की 25 और तेलंगाना की 17 सीटें हैं। इनके अलावा उत्तराखंड की 5, छत्तीसगढ़ की 1, पश्चिम बंगाल की 2, अरुणाचल की 2, असम की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, मणिपुर की 1, मेघालय की 2, मिजोरम की 1, नागालैंड की 1, ओडिशा की 4, सिक्किम की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1 और लक्षद्वीप की 1 लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2019 Live: पहले चरण में आज 91 लोकसभा सीटों पर होगा मतदानइसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2019 Live: पहले चरण में आज 91 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान

Comments
English summary
Google dedicated its doodle appeals people to vote.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X