क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गूगल ने डूडल के जरिए चांद पर अपोलो मिशन की 50वीं सालगिरह को किया याद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चांद पर मानवीय खोज को गूगल ने डूडल के जरिए याद किया है। नासा ने आज से 50 वर्ष पहले अपोलो 11 मिशन की शुरुआत की थी, इसी मौके पर गूगल ने डूडल के जरिए नासा के इस मिशन को याद किया है। पहली बार 50 वर्ष पहले नासा का अपोलो मिशन चांद पर पहुंचा था और किसी व्यक्ति ने चांद की सतह पर अपना कदम रखा था। इस मौके पर गूगल ने एक एनीमेटेड वीडियो लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप भी चांद की सतह पर पहुंचने के एहसास को महसूस कर सकते हैं। इस सफर में आप अकेले नहीं होंगे बल्कि आपके को पायलट माइकल कोलिंग भी साथ होंगे, उनकी आवाज में इस पूरे सफर के अनुभव को साझा किया गया है।

बता दें कि गूगल तमाम अहम मौकों पर डूडल के जरिए उसे याद करता है और अलग-ःअलग तरह का एनीमेटेड ग्राफिक, वीडियो साझा करता है। इससे पहले गूगल ने कई अहम मौके परजैसे पैकमैन की सालगिरह पर भी इसी तरह का एनीमेशन तैयार किया था। गूगल विश्व कप, फीफा, कॉपरनिकस के जन्मदिन, मदर्स डे के मौके पर भी इस तरह के दिलचस्प ग्राफिक साझा करता है, जोकि लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। कई बार गूगल ने ऐसे हीरोज को भी याद किया है जिसे बहुत कम लोग ही याद रखते हैं।

बता दें कि 50 वर्ष पूर्व कोलिंग ने चांद का चक्कर अपोलो 11 से लगाया था। जबकि नील आर्मस्ट्रॉग और एडविन एल्डरिन ने पहली बार चांद पर पहुंचे थे। नासा को यह सफलता कई दशकों की मेहनत के बाद हाथ लगी थी। गूगल ने तकरीबन साढ़े चार मिनट का यह वीडियो तैयार किया है। जिसमे कॉलिंस की आवाज में इस पूरे वीडियो को शुरू से तैयार किया गया है कि किस तरह से अपोलो 11 की शुरुआत हुई और यह चांद पर पहुंचा, पूरे सफर के बारे में कॉलिंस आपको जानकारी देते हैं।

गौर करने वाली बात है कि तीनों ने अपोलो मिशन 16 जुलाई 1969 को शुरू किया था, तीन दिन के बाद 240000 मील का सफर तय करने के बाद अपोलो 11 चांद पर पहुंचा था और आर्मस्ट्रॉग ने चांद की सतह पर अपना कदम रखा था।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस की आलोचना पर भड़के प्रणव दा, कहा-मंगलयान कोई जादू नहीं थाइसे भी पढ़ें- कांग्रेस की आलोचना पर भड़के प्रणव दा, कहा-मंगलयान कोई जादू नहीं था

Comments
English summary
Google dedicated doodle on the 50th anniversary of Apollo mission to the moon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X