क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Google Doodle: जॉर्ज लेमैत्रे ने ही दुनिया को दी थी 'बिग बैंग थियोरी', आइंस्टीन ने भी की तारीफ

बेल्जियम के कैथलिक पुजारी, फिजिक्स प्रोफेसर और एस्ट्रोनॉमर जॉर्ज लेमैत्रे के 124वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रसिद्ध एस्ट्रोनॉमर जॉर्ज लेमैत्रे ने पहली बार दुनिया को ये थियोरी बताई थी कि ब्रह्मांड लगातार बढ़ रहा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बेल्जियम के कैथलिक पुजारी, फिजिक्स प्रोफेसर और एस्ट्रोनॉमर जॉर्ज लेमैत्रे के 124वें जन्मदिन पर गूगल ने डूडल के जरिये उन्हें श्रद्धांजलि दी है। प्रसिद्ध एस्ट्रोनॉमर जॉर्ज लेमैत्रे ने पहली बार दुनिया को ये थियोरी बताई थी कि ब्रह्मांड लगातार बढ़ रहा है। उनकी इस थियोरी की पुष्टि एडविन हबल ने भी की थी, जिसे अब हबल लॉ के नाम से भी जाना जाता है। उनके 124वें जन्मदिन के मौके पर गूगल ने ब्रहमांड का डूडल बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Google Doodle

जॉर्ज लेमैत्रे ने दुनिया को ब्रह्मांड के विस्तार और बिग बैंग जैसी थियोरी दी थी। लेमैत्रे ने दुनिया को बताया था कि ब्रह्मांड की स्थापना एक सिंगल पार्टिकल में विस्फोट से हुई थी। ये थियोरी सबसे पहले लेमैत्रे के अकैडमिक पेपर में 1931 में प्रकाशित हुई थी, जिसे आज दुनिया 'बिग बैंग थियोरी' के नाम से जानती है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'हॉट ड्रेस' में प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क की सड़कों पर किया डांस, नहीं देखा होगा अब तक ये अंदाज

17 जुलाई 1894 में बेल्जियम में जन्में लेमैत्रे ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। वर्ल्ड वॉर 1 में आर्टिलरी ऑफिसर के तौर पर सेवा देने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने फिजिक्स और मैथ्स में पढ़ाई जारी रखी। 1923 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से उन्होंने एस्ट्रोनॉमी में ग्रेजुएशन किया। हावर्ड और एमआईटी से पढ़ाई करने के बाज वो 1925 में बेल्जियम लौट आए और कैथलिक यूनिवर्सिटी में पार्ट-टाइम लेक्चरर बन गए।

इसके दो साल बाद ही लेमैत्रे ने ब्रह्मांड के विस्ता पर अपना आइडिया पब्लिश किया। उनका प्रारंभिक विचार विशेष रूप से बिग बैंग से संबंधित नहीं था, लेकिन उनके बाद के शोध ने एक एटम से शुरू होने वाले ब्रह्मांड की अवधारणा पर ध्यान केंद्रित किया। इस थियोरी पर उनका लेक्चर सुनने के बाद साइंटिस्ट एल्बर्ट आइंस्टीन ने उनकी खूब तारीफ की थी।

ये भी पढ़ें: VIDEO: युवक को बचाने के लिए आरपीएफ कांस्टेबल ने दांव पर लगाई अपनी जान, इंटरनेट ने बताया असली 'हीरो'

Comments
English summary
Google Celebrates 124th Birthday Of Astronomer And Physics Professor Georges Lemaître With Doodle.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X