क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AC में सफर करने वालों के लिए Good News, इन ट्रेनों का किराया हुआ कम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वालों को अब पहले से कम किराया देना होगा। रेलवे ने कुछ खास ट्रेनों में एसी कोच का किराया कम किया है। रेलवे ने कुछ खास ट्रेनों में ही किराया कटौती की सुविधा दी है। साउथ वेस्टर्न रेलवे ने अपनी 5 ट्रेनों के एसी कोच के किराए में कटौती की है। इन ट्रेनों में बेंगलुरु, गदग और मैसूर से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। किराए में की गई कटौती का मकसद यात्रियों को अधिक से अधिक यात्रियों को एसी कोच में सफर करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

<strong>पढ़ें-1 सितंबर से नहीं मिलेगी IRCTC के ये Free सर्विस, पड़ेगा किराए पर असर</strong>पढ़ें-1 सितंबर से नहीं मिलेगी IRCTC के ये Free सर्विस, पड़ेगा किराए पर असर

 रेलवे ने कम किया एसी कोच का किराया

रेलवे ने कम किया एसी कोच का किराया

रेलवे के एसी कोच में यात्रियों की संख्या में आई गिरावट के बाद साउथ वेस्टर्न रेलवे ने ये फैसला लिया। दरअसल हाल ही में कैग ने अपनी एक कहा था कि रेलवे की किराया नीति की वजह से एसी कोच में यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। इसे सुधारने के लिए कैग ने रेलवे को अपने किराए नीति की समीक्षा करने की सलाह दी थी। जिसके बाद साउथ वेस्टर्न रेलवे ने पांच ट्रेनों के एसी कोच के किराए में कटौती की है।

 कितना कम होगा किराया

कितना कम होगा किराया

रेलवे के फ्लेक्स फेयर सिस्टम के चलते एसी कोच के किराए में लगातार बढ़ोतरी होती चली गई। कई ट्रेनों के फर्स्ट एसी का किराया फ्लाइट टिकट के बराबर पहुंच गया। जिसकी वजह से लोग ट्रेन के एसी कोच के बजाए फ्लाइट से सफर करने लगे और रेलवे को यात्रियों की संख्या में नुकसान होने लगा, जिसके बाद दक्षिण- पश्चिम रेलवे ने किराए एसी कोच के किए में 235 रुपए की कमी की है। माना जा रहा है कि साउथ-वेस्टर्न रेलवे की इस पहल का असर बाकी जोन की ट्रेनों पर भी होगा।

 किन ट्रेनों का किराया घटा

किन ट्रेनों का किराया घटा

रेलवे ने गदग-मुंबई एक्सप्रेस, मैसूर-शिरडी साप्ताहिक एक्सप्रेस, यशवंतपुर- बीकानेर एक्सप्रेस, यशवंतपुर- सिकंदराबाद एक्सप्रेस और यशवंतपुर- हुबली साप्ताहिक एक्सप्रेस के किराए में कटौती कर यात्रियों को आकर्षित करने की कोशिश की है।

<strong>पढ़ें-7th Pay Commission:इनको लगेगा झटका,सिर्फ 1 से 5 कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी</strong>पढ़ें-7th Pay Commission:इनको लगेगा झटका,सिर्फ 1 से 5 कैटेगरी में आने वाले कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी

Comments
English summary
In a move to encourage the passengers to travel in air-conditioned (AC) coaches or chair cars, the South Western Railway (SWR) has slashed fares of a few express trains originating from Bengaluru, Gadag and Mysuru in Karnataka.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X