क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोलगप्पे के शौकीनों के लिए खुशखबरी, बाजार में आई पानी पुरी ATM मशीन, वीडियो में देखें कैसे करती है काम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पानी पुरी, गोलपप्पा या फुलके भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे कई नामों से जाना जाता है लेकिन आपको देश के हर कोने में इसके शौकीन मिल जाएंगे। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते तीन महिने से अधिक समय तक अपने मनपसंद नास्ते और फास्ट फूड का मजा नहीं ले सके, लोगों की इसी समस्या को दूर करने अब मार्केट में गोलगप्पे वाली ATM मशीन आ गई है। इसमें बस आपको पैसे डालने हैं और पानी पुरी आपके सामने पेश हो जाएगी। यह मशीन बिल्कुल एटीएम जैसी दिखाई देती है।

बाजार में आई 'पानी पुरी ATM' मशीन

बाजार में आई 'पानी पुरी ATM' मशीन

'पानी पुरी ATM' नाम की ये मशीन सोशल मीडिया पर इन दिनों सुर्खियों में है। इसका एक वीडियो सामने आया है जो काफी तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एटीएम जैसी दिखने वाली इस मशीन का इस्तेमाल बताता है। वह पहले एक 20 रुपए का नोट मशीन में डालता है फिर फिर स्क्रीन पर पकौड़े के ऑप्शन पर क्लिक करता है। इसके बाद कुछ देर के इंतजार के बाद मशीन से गोलगप्पे निकालने लगते हैं।

पैसा डालो और जी भर के खाओ गोलगप्पे

पैसा डालो और जी भर के खाओ गोलगप्पे

वीडियो में शख्स मशीन से एक-एक गोलगप्पे निकालता जाता है और बाकी के पानी पुरी भी लाइन से निकलती रहती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो एक रोजी नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। रोजी ने कैप्शन में लिखा, 'यह पानी पुरी वाली मशीन पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस और हाइजीनिक है। साथ ही साथ इस मशीन के सारे बटन सैनिटाइज भी है, मुझे उम्मीद है कि मशीन पूरी तरह से हिट होगा।'

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

रोजी के इस ट्वीट को कई लोगों ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया है, वीडियो में एक व्यक्ति को मशीन के फंक्शन को समझाते हुए दिखाया गया है। रोजी द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 3 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर 303 लाइक्स हैं। वीडियो को 100 रीट्वीट भी मिले हैं। पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, वाह क्या बात है। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि मजा आ गया। ऐसे समय में हमें इसकी खास जरूरत है।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर किसी ने गोलगप्पे की मशीन की कल्पना नहीं की होगी लेकिन जब से यह वीडियो सामने आया है कई यूजर्स इसे देखकर हैरान हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी मशीनों को भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगाने की मांग कर रहे ताकि वह जब चाहें गोलगप्पे खा सकें। सोशल मीडिया पर ही कई लोगों ने इस मशीन को 'पानी पुरी ATM' का नाम दिया है।

यह भी पढ़ें: राहत की खबर: 60 फीसदी से अधिक हुई कोरोना रोगियों की रिकवरी दर, तेजी से ठीक हो रहे मरीज

Comments
English summary
Good news for golgappa Lovers Pani Puri ATM machine in the market see how it works in the video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X