क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कम हो गई है होम-ऑटो लोन की EMI, इस बैंक ने घटाए हैं 0.75 फीसदी ब्याज दर!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद सरकारी और प्राइवेट बैंक लगातार अपने ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को केनरा बैंक रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 75 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.75 फीसदी की कटौती की है, जिससे बैंक का RLLR 8.05 फीसदी से घटकर 7.30 फीसदी रह गया है, जिसका सीधा फायदा केनरा बैंक से जुड़े उन ग्राहकों को होगा, जिन्होंने पहले से होम अथवा ऑटो लोन ले रखा है।

bank

गौरतलब है राष्ट्रीकृत बैक केनरा बैंक ने इसके साथ ही मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (MCLR) घटा दी है। केनरा बैंक ने एमसीएलआर में 35 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.35 फीसदी की कटौती की है। नई दरें 7 अप्रैल से प्रभावी होंगी। मालूम हो, सरकारी बैंक सिंडिकेट बैंक का विलय केनरा बैंक में हुआ है।

कोरोना संकट से उबरने के लिए राज्यों को 11,092 करोड़ रुपए देगा गृह मंत्रालय!कोरोना संकट से उबरने के लिए राज्यों को 11,092 करोड़ रुपए देगा गृह मंत्रालय!

bank

केनरा बैंक के आधिकारिक बयान के अनुसार रेपो दर से संबद्ध ब्याज दर (आरएलएलआर) 0.75 फीसदी घटाकर 8.05 फीसदी से 7.30 फीसदी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- ये सरकारी बैंक लौटाएगी आपके होम लोन, ऑटो लोन की EMI

क्या होता है रेपो दर?

क्या होता है रेपो दर?

रेपो रेट वह दर है, जिस पर RBI बैंकों को लोन देता है। इस घटी हुई दर का फायदा बैंक कस्टमर्स को होम और ऑटो लोन के सस्ते होने के तौर पर कस्टमर्स को होगा। आरबीआई इस साल लगातार तीसरी समीक्षा बैठक में ब्याज दरें घटाने का फैसला लिया गया है. इसके पहले फरवरी, अप्रैल और जून में RBI ने रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाया था।

ब्याज दर में कितनी हुई कटौती?

ब्याज दर में कितनी हुई कटौती?

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने एक साल की अवधि वाले कर्ज के लिए 0.35 फीसदी, 6 महीने की अवधि वाले कर्ज के लिए 0.30 फीसदी, 3 महीने की अवधि के लिए 0.2 फीसदी और एक महीने और एक दिन के लिए ब्याज में 0.15 फीसदी की कटौती की है। बैंक के आधिकारिक बयान के अनुसार रेपो दर से संबद्ध ब्याज दर (आरएलएलआर) 0.75 फीसदी घटाकर 8.05 फीसदी से 7.30 फीसदी कर दिया गया है।

हाल में कई और बैंकों ने भी घटाईं ब्याज दरें

हाल में कई और बैंकों ने भी घटाईं ब्याज दरें

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद सबसे पहले एसबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की थी। इसके बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने भी ब्याज दरें घटा दी हैं। सभी बैंकों ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) में 75 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.75 फीसदी की कटौती करने की घोषणा की है।

कम हो सकती है आपके होम लोन की EMI?

कम हो सकती है आपके होम लोन की EMI?

RBI की ओर से रेपो रेट में कटौती के बाद आपके Home Loan और Auto Loan की EMI भी कम हो सकती है। यदि आपका बैंक RBI की रेपो रेट में कटौती के अनुरूप 0.35 फीसदी की ही कटौती करता है तो आपकी EMI कम हो सकती है।

बैंक ने 0.75 की कटौती है, जिससे ब्याज दर में 7.30 हो गया है

बैंक ने 0.75 की कटौती है, जिससे ब्याज दर में 7.30 हो गया है

मसलन, अगर आपने 20 साल के लिए 25 लाख रुपए का होम लोन लिया है। होमलोन पर केनरा बैंक की कर्ज दरों को लें तो अभी केनरा में होम लोन पर 8.05 फीसदी इंटरेस्ट रेट है, लेकिन बैंक अब इसे घटाकर 7.30 कर दिया है, जो कि करीब 0.75 की कटौती है।

Comments
English summary
Nationalized bank Canara Bank has also reduced the Marginal Cost of Lending Rates (MCLR). Canara Bank has reduced MCLR by 35 basis points ie 0.35%. The new rates will be effective from 7 April. You may know, State Bank Syndicate Bank has been merged with Canara Bank. According to the official statement, the interest rate (RLLR) associated with the repo rate has been reduced by 0.75 per cent from 8.05 per cent to 7.30 per cent.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X