क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Good News: केरल में 93 वर्षीय बुजुर्ग से हारा कोरोना, आप भी महामारी को ऐसे दे सकते हैं मात!

Google Oneindia News

बेंगलुरू। विशेषकर बुजुर्गों के लिए अधिक जानलेवा कोरोना संक्रमित को केरल के 93 वर्षीय एक बुजुर्ग ने हरा दिया है। 93 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना संक्रमण से रिकवर हो की खबर को अब एक चमत्कार के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन पीड़ित बुजुर्ग के परिवार ने बुजुर्ग की जल्द रिकवरी के लिए उनकी स्वस्थ जीवनशैली का योगदान बताया है।

Kerala

कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए 93 वर्षीय बुजुर्ग की पहचान थामस अब्राहम के रूप में हुई है, जो केरल के पथानामथिट्टा जिले के निवासी हैं। 93 वर्षीय बुजुर्ग के साथ उनकी 88 वर्षीय उनकी पत्नी मरियम्मा भी कोरोना वायरस से संक्रमित थी। उन्हें यह संक्रमण पिछले माह इटली से लौटे उनके पुत्र, पुत्र वधु और पोते के संपर्क में आने से हुआ था और करीब दो दिन तक जिंदगी और मौत की लड़ाई जीतकर फिलहाल बुजुर्ग दंपत्ति पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

Kerala

Covid19: लॉकडाउन से बाहर निकालने के लिए जर्मनी एक लाख नागरिकों का कराएगा एंटीबॉडी टेस्ट!Covid19: लॉकडाउन से बाहर निकालने के लिए जर्मनी एक लाख नागरिकों का कराएगा एंटीबॉडी टेस्ट!

इटली से लौटे बुजुर्ग दंपति के पोते रिजो मोंसी ने के मुताबिक दादा और दादी के रिकवर होने के पीछे का राज उनकी स्वस्थ जीवनशैली में छिपी हुई है। उन्होंने कहा कि पथानामथिट्टा जिले के रन्नी उप-विभाग में पेशे से एक किसान थॉमस अब्राहम एक स्वस्थ व्यक्ति है, जो नशा और धूम्रपान से दूर रहते आए हैं। यहां तक ​​कि बिना कभी जिम गए उनकी शरीर में सिक्स पैक थे।

Kerala

कोरोना वायरस से पूरी तरह से रिकवर हो चुके बुजुर्ग थामस अब्राहम को केरल के सुपर फूड में शामिल 'पाज़ानकानजी' से बेहद लगाव है, जो चावल (दलिया), साबूदाना ( टैपिओका) मिश्रण से तैयार होता है अथवा कटहल को नाश्ते में खाते थे। जब उन्हें कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया तो उन्होंने वहां रहते भी हुए उन्होंने केरल सुपरफूड खाने पर अधिक जोर दिया था।

Kerala

यहां कोरोना वायरस शब्द के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है पूरा मामला?यहां कोरोना वायरस शब्द के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है खासकर बुजुर्ग लोगों के लिए बेहद घातक माने जाने वाले कोरोना वायरस से बुजुर्ग दंपत्ति का सकुशल रिकवर होकर बाहर आ जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है। हालांकि उन्हें सुरक्षित रखने में डाक्टरों की टीम और स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।

Kerala

बताया जाता है कि बुजुर्ग दंपति के उपचार का नेतृत्व करने वाले डॉक्टरों के सात सदस्यीय दल के साथ 25 नर्सों समेत 40 चिकित्सा कर्मियों ने सक्रिय रूप से उपचार के विभिन्न चरणों में हिस्सा लिया था। इटली में रेडियोलॉजी क्षेत्र में काम करने वाले बुजुर्ग दंपत्ति के पोते रिजो ने बताया कि वह और उसके माता-पिता कई वर्षों से इटली में रह रहे हैं। रिजो ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार की भी प्रशंसा की।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हाथ मिलाने वाला डाक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलाiरूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हाथ मिलाने वाला डाक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलाi

रिजो के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित "दादा-दादी को उम्र संबंधी जटिलताएं थीं, लेकिन नर्सों और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने अपने परिवार उनकी देखभाल की। हम वास्तव में सरकार, स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के आभारी हैं कि हमें ऐसी देखभाल मिली। रिजो की बहन और बहनोई, दोनों नर्स और दोनो करीब 8 महीने पहले ही इटली से केरल आए थे।

Kerala

बकौल रिजो, "हम अगस्त में केरल आने की योजना बना रहे थे, लेकिन मेरे दादाजी ने यात्रा में फेरबदल करवाकर हमें जल्दी केरल बुला लिया। हमें जल्द ही उनसे मिलने जाना चाहिए। मुझे लगता है कि यह उनका आशीर्वाद था वरना हम सभी अभी इटली में होते।

Kerala

अमेरिका की मदद के लिए आगे आया रूस, मेडिकल सामग्री के साथ वाशिंगटन पहुंचा रूसी विमान!अमेरिका की मदद के लिए आगे आया रूस, मेडिकल सामग्री के साथ वाशिंगटन पहुंचा रूसी विमान!

दरअसल, रिजो के माता-पिता और दादा-दादी के अलावा, रिजो की बहन और बहनोई और उनके पिता के बड़े भाई के परिवार भी वायरस से संक्रमित लोगों में से थे। कोरोना महामारी से रिकवर हुए बुजुर्ग दंपति के तीन संतान और 7 पोते और 14 पड़ पोते होने की बात सामने आई हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने दंपति को सर्वश्रेष्ठ उपचार प्रदान करने के लिए कोट्टायम मेडिकल कॉलेज के पूरे स्टाफ को बधाई दी।

Kerala

उल्लेखनीय है यूरोपीय देशों में इटली एक अकेला ऐसा देश है, जहां सबसे अधिक लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है। इटली में अब तक कुल 11,500 से अधिक की मौत हुई है और 1,00,000 से अधिक संक्रमित लोगों के साथ वह सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है।।

यह भी पढ़ें-एक छोटी गलती और कोरोना वायरस की सबसे बड़ी शिकार बन गई इटली, क्या थी वह गलती?

Comments
English summary
The 93-year-old elderly man recovered from a corona infection has been identified as Thomas Abraham, a resident of Pathanamthitta district in Kerala. His 93-year-old wife along with his 88-year-old wife Mariamma were also infected with the corona virus. He got the infection after coming in contact with his son, son bride and grandson, who returned from Italy last month, and the elderly couple are now fully recovered after winning the battle for life and death for nearly two days.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X