क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेजस्वी सूर्या ने किया मतदान, लोगों से कहा- देश के भले के लिए वोट कीजिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान हो रहा है, दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8, असम, बिहार और ओडिशा की 5-5, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीटों के लिए वोटिंग हो रही है, इसके साथ ही ओडिशा के 35 विधानसभा सीटों पर भी आज मतदान है, सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो चुकी है, मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है, सुबह-सुबह दिग्गजों ने मतदान करके ही अपने दिन की शुरुआत की है।

'देश के भले के लिए वोट कीजिए'

'देश के भले के लिए वोट कीजिए'

कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से बीजेपी के युवा प्रत्याशी तेजस्वी सूर्या अपने परिवार संग वोट डालने पहुंचे। सूर्या ने वोट डालने से पहले कहा कि वह पीएम मोदी से शुक्रगुजार ने जिन्होंने उन्हें चुनाव लड़ने का मौका दिया, उन्होंने कहा कि भले आदमी की जीत होनी चाहिए और देश की जनता फिर से मोदी को चुनाव जिताने के लिए उत्साहित है, सूर्या ने बड़े अंतर से अपनी जीत का दावा किया और दिवंगत बीजेपी नेता और इसी सीट से सांसद रहे अनंत कुमार को भी याद किया।

28 साल के तेजस्वी सूर्या बीजेपी का युवा चेहरा हैं

28 साल के तेजस्वी सूर्या बीजेपी का युवा चेहरा हैं

आपको बता दें कि तेजस्वी सूर्या, जो कि इस वक्त कर्नाटक के दक्षिणी बेंगलुरु की सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं, इस वक्त मीडिया के हर प्लेटफार्म का चर्चित चेहरा हैं, 28 साल के तेजस्वी सूर्या का नाम जिस दिन से लोकसभा चुनाव के लिए फाइनल हुआ है, उसी दिन से तेजस्वी सूर्या खबरों में बने हुए हैं क्योंकि जिस सीट से वो चुनावी रण में उतरने जा रहे हैं वो भाजपा की परंपरागत सीट रही है और उस पर दिवंगत नेता अनंत कुमार 6 बार लगातार सांसद रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रजनीकांत, चिदंबरम, शिंदे और निर्मला सीतारमण ने डाला वोट, देखें तस्वीरें यह भी पढ़ें: रजनीकांत, चिदंबरम, शिंदे और निर्मला सीतारमण ने डाला वोट, देखें तस्वीरें

लोगों में काफी लोकप्रिय हैं तेजस्वी सूर्या

लोगों में काफी लोकप्रिय हैं तेजस्वी सूर्या

उनके निधन से रिक्त हुई इस सीट पर सबको उम्मीद थी कि इस सीट पर उनकी पत्नी और समाजसेविका तेजस्विनी अनंत कुमार को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा, क्योंकि एक तो यह सीट उनके पति की थी और दूसरा वो खुद भी पार्टी और बेंगलुरु का जाना-पहचाना नाम हैं और सबसे बड़ी बात राज्य बीजेपी की ओर से उन्हीं का नाम हाईकमान को भेजा भी गया था चुनाव के उम्मीदवार के लिए लेकिन फैसला तेजस्वी सूर्या के नाम पर हुआ, जिस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि तेजस्वी सू्र्या ही इस सीट के लिए परफेक्ट उम्मीदवार हैं, वो कुशल वक्ता हैं और यहां के लोगों में काफी लोकप्रिय हैं।

यह पढ़ें: Lok Sabha Elections 2019: कौन है 'कजरी', जो फतेहपुर सीकरी में मांग रही हैं राज बब्बर के लिए वोट?यह पढ़ें: Lok Sabha Elections 2019: कौन है 'कजरी', जो फतेहपुर सीकरी में मांग रही हैं राज बब्बर के लिए वोट?

मतगणना 23 मई को होगी

मतगणना 23 मई को होगी

गौरतलब है कि लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है, पहले चरण में 11 अप्रैल को हुये चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है, मतगणना 23 मई को होगी। मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जम्मू कश्मीर में होने वाली वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं इसके अलावा मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने के मकसद से कई पोलिंग बूथों के सजाया गया है ताकि वोटर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

यह पढ़ें: लोकसभा चुनाव के विस्तृत कवरेज को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Comments
English summary
Good men should be elected, says BJP's Tejasvi Surya as he casts vote in Bengaluru South
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X