क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Good Job done: लॉकडाउन के बीच IRCTC ने लाखों जरूरतमंदों तक पहुंचाया खाना!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए 21 दिनों देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे की कैटरिंग सेवा संभालने वाली कंपनी IRCTC ने एक लाख 80 हजार से अधिक लोगों तक भोजन पहुंचाया है। यानी एक तरफ जहां पूरा देश महामारी के कारण लॉकडाउन में घरों में बंद है तब IRCTC ने गरीबों और जरूरतमंदों को पका हुआ भोजन उपलब्ध करा रही है।

IRCTC

गौरतलब है आईआरसीटीसी बेस किचन के माध्यम से यह खाना रेलवे जोन जीआरपी, आरपीएफ, राज्य सरकारों के साथ-साथ विभिन्न गैर सरकारी संगठनों की मदद से आपूर्ति की जा रही है। 28 मार्च 2020 से अब तक IRCTC काे खानपान विभाग ने कुल 1,86,140 भोजन की आपूर्ति की है।

IRCTC

कोरोना संकट से उबरने के लिए राज्यों को 11,092 करोड़ रुपए देगा गृह मंत्रालय!कोरोना संकट से उबरने के लिए राज्यों को 11,092 करोड़ रुपए देगा गृह मंत्रालय!

रेलवे के मुताबिक लॉकडाउन के बीच हर दिन विभिन्न स्थानों पर आईआरसीटीसी भोजन पहुंचाया है। इस दौरान जरूरतमंदों को लंच के समय IRCTC द्वारा लोगों को पका हुआ खाना कागज के प्लेट में दिया गया और डिनर खाने के पैकेट में उपलब्ध कराया गया है।

IRCTC

रिपोर्ट के मुताबिक IRCTC गत 28 मार्च को भोजन की पहली आपूर्ति शुरू की थी। 28 मार्च को ही IRCTC ने एक स्थान पर कुल 2,500 भोजन की आपूर्ति की। उसके अगले दिन यानी 29 मार्च 2020 को निगम ने कुल 9 स्थानों पर 11,030 भोजन उपलब्ध कराए। 30 मार्च 2020 को, IRCTC ने 13 स्थानों पर 20,320 भोजन की आपूर्ति की। वहीं, 31 मार्च 2020 को, IRCTC ने 20 स्थानों पर 30,850 भोजन की आपूर्ति की।

IRCTC

आयुर्वेद की मदद से Covid-19 के खतरे से उबरे ब्रिटिश प्रिंस चार्ल्स? शाही प्रवक्ता ने किया इनकार!आयुर्वेद की मदद से Covid-19 के खतरे से उबरे ब्रिटिश प्रिंस चार्ल्स? शाही प्रवक्ता ने किया इनकार!

लॉकडाउन के एक सप्ताह बाद यानी 1 अप्रैल, 2020 को IRCTC ने कुल 23 स्थानों पर 37,470 भोजन की आपूर्ति की और 2 अप्रैल 2020 को, IRCTC ने 25 स्थानों पर 40,870 भोजन की आपूर्ति की। जबकि 3 अप्रैल 2020 को, IRCTC ने 27 स्थानों पर 43,100 भोजन प्रदान किए।

irctc

रेलवे मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित करते समय उचित स्वच्छता का पालन करने के साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसके अलावा मंत्रालय ने कहा कि संबंधित रेलवे जोन और मंडल महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक भी आईआरसीटीसी के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं।

irctc

Lockdown: ऐसा पहली बार है जब अयोध्या में रामनवमी पर सड़कें वीरान हैं और मंदिरों में सन्नाटा पसरा है!Lockdown: ऐसा पहली बार है जब अयोध्या में रामनवमी पर सड़कें वीरान हैं और मंदिरों में सन्नाटा पसरा है!

रेलवे मंत्रालय स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में इन प्रयासों को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है, जिसके लिए गैर-सरकारी संगठनों और जिला प्रशासनों की सहायता ले रही है, जिससे स्टेशनों के आस-पास के क्षेत्रों में गरीबों और जरूरतमंद लोगों की खाद्य आवश्यकताओं को भी पूरा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Good News: केरल में 93 वर्षीय बुजुर्ग से हारा कोरोना, आप भी महामारी को ऐसे दे सकते हैं मात!

Comments
English summary
Through IRCTC Base Kitchen this food is being supplied with the help of Railway Zone GRP, RPF, State Governments as well as various NGOs. Since 28 March 2020, IRCTC's Catering Department has supplied a total of 1,86,140 meals. According to the railways, IRCTC has transported food to various places every day between lockdowns.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X