क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोना खरीदने जा रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, दामों में हुई बंपर बढ़ोतरी, चांदी में भी उछाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। गुरुवार को सोना और चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में बदलाव का असर भारत के बाजारों पर भी पड़ा है। शादी में सोना अहम भूमिका निभाता है और इसी समय उसके दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। अगर आप सोना या चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार यहां कीमतों पर नजर डाल लें।

इतने रुपये बढ़े दाम

इतने रुपये बढ़े दाम

अमेरिका-ईरान के बीत तनाव का असर गुरुवार को भी सोना-चांदी के भाव में देखने को मिला। एक तरफ जहां सोना 43 की बढ़ोतरी के साथ 40,458 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया वहीं, दूसरी तरफ चांदी में भी उछाल देखने को मिला है। चांदी की कीमतों में 209 रपये की बढ़ोतरी हुई इसके साथ ही धातु की कीमत 47,406 रुपये प्रति किलीग्राम तक पहुंच गई।

पिछले सप्ताह तोड़ा था रेकॉर्ड

पिछले सप्ताह तोड़ा था रेकॉर्ड

गौरतलब है कि 8 जनवरी को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए सोना का भाव अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। सोने की कीमत में बुधवार को बड़ी तेजी आई थी जिसके बाद सोना 530 रुपए बढ़कर 42,330 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। बता दें कि सोना-चांदी के मंहगे होने के पीछे अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को बताया जा रहा है। दोनों देशों के बीच तनाव का असर अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर दिखने लगा है।

देश में वर्तमान में 800 टन से अधिक सोने की खपत

देश में वर्तमान में 800 टन से अधिक सोने की खपत

सालाना बीआईएस के मुताबिक देश में वर्तमान में 800 टन से अधिक सोने की खपत सालाना होती है। जिसमें करीब 80% सोना ज्वैलरी बनाने में प्रयोग होता है। 15% निवेश के लिए और पांच फीसदी औद्योगिक उपयोग के लिए प्रयोग होता है। वर्तमान में कुल बनने वाली ज्वैलरी में करीब 50% हॉलमार्क होती है। वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 4.39 करोड़ गहनों की हॉलमार्किंग की गई थी।

नियमों में हुए बदलाव

नियमों में हुए बदलाव

उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि, 15 जनवरी 2020 से सोने के गहनों पर हॉलमार्किंग को अनिवार्य करने से जुड़ा प्रोसेस शुरू हो गया है। इसके लिए सभी निर्माताओं को अपने प्रतिष्ठानों का नाम अंकित करना होगा। बिना बीआईएस हॉलमार्क के कोई भी स्वर्ण आभूषण और कलाकृतियां नहीं बेची जाएंगी। बीआईएस अधिनियम के तहत अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: Nirbhaya Case: निर्भया के गुनाहगारों को 22 जनवरी को नहीं होगी फांसी, जानिए क्यों?

Comments
English summary
Gold prices rise Rs 43 rupees and Silver surges Rs 209 rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X