क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस शहर के लोग हैं सबसे बड़े भुलक्‍कड़, कैब में छोड़ आते हैं सोना और लाखों के चेक

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अगर आप कैब में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए मजेदार हो सकती है। जी हां विदेशी कैब सर्विस कंपनी UBER ने एक सर्वे रिपार्ट जारी की है जिसमें यह बताया गया है कि भारत के लोग सबसे अधिक भुलक्‍कड़ होते हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया एवं फिलीपींस का भी नाम 'सबसे ज्यादा भूलने वाले देशों' की सूची में सबसे ऊपर हैं। बात अगर सिर्फ भारतीय शहरों की करें तो बेंगलुरू के लोग कैब में सबसे ज्यादा सामान भूल जाते हैं। इसके बाद नंबर आता है दिल्ली के लोगों का जिन्हें याद नहीं रहता कि उन्होंने अपना कौन सा सामान कहां छोड़ा है। भुलक्कड़ी के तीसरे पायदान पर हैं मुंबई, चौथे पर हैदराबाद और पांचवे पर कोलकाता। बेंगलुरु लगातार दूसरे साल भी नंबर 1 पायदान पर है। विस्‍तार से जानिए सबकुछ

गोल्‍ड, फोन, टीवी और मछली तक कैब में भूल जाते हैं लोग

गोल्‍ड, फोन, टीवी और मछली तक कैब में भूल जाते हैं लोग

भारत में सबसे ज्यादा खोने वाले सामान फोन और बैग हैं, लेकिन वेडिंग गिफ्ट, गोल्ड जूलरी, बच्चों के टेंट हाउस और कैट हारनेस भी खोए हैं। सबसे ज्यादा सामान शनिवार और रविवार को खोया है। उबर ने लॉस्ट ऐंड फाउंड इंडिया इंडेक्स नाम से एक लिस्ट जारी की है जिसके मुताबिक लोग कैब में बच्चों की तिपहिया साइकिल, एलसीडी टीवी, बैग, झींगा मछली तक छोड़ जाते हैं।

इस माह में सबसे ज्‍यादा भुलक्‍कड़

इस माह में सबसे ज्‍यादा भुलक्‍कड़

उबर के इस सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि रविवार और सोमवार को लोग सबसे ज्यादा चीजें कैब में भूल कर जाते हैं। दिसंबर माह में उबर में सबसे ज्यादा सामान भूलने की घटनाएं दर्ज हुईं। उबर के सर्वे के मुताबिक 31, 27,12 और 11 दिसंबर को सबसे ज्‍यादा लोग कैब में सामान भूल गए। इसके अलावा 27 नवंबर को भी लोगों ने कैब में अपना सामान छोड़ दिया।

एक शख्‍स तो 15 लाख का चेक ही भूल गया

एक शख्‍स तो 15 लाख का चेक ही भूल गया

उबर के सर्वे में यह पता चला है कि लोग कैब में कई कीमती सामान भूल जाते हैं। सबसे बड़ा भुलक्‍कड़ वो शख्‍स था जिसने 15 लाख रुपए का चेक कैब में ही छोड़ दिया। इसके अलावा ऐसे भुलक्कड़ भी हैं जो अपने कुत्ते को ही कैब में भूल कर चले गए।

Read Also- लड़कों से Whatsapp पर चैटिंग करता देख बौखला गया जीजा, फिर साली के साथ कर डाला ये कामRead Also- लड़कों से Whatsapp पर चैटिंग करता देख बौखला गया जीजा, फिर साली के साथ कर डाला ये काम

Comments
English summary
India tops Uber's list of most forgetful countries in the Asia Pacific region, with riders leaving behind not only their phones and bags but also items like Golda chingri (prawns), kid's tricycle and LCD TV.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X