क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्मीर में होगा खलीफा राज, सिर काटकर लाल चौक पर लटकाने की धमकी

एक ऑडियो क्लिप के जरिए हिजबुल मुजाहिद्दीन ने दी है हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं का सिर काटकर लाल चौक पर लटकाने की धमकी। हिजबुल कमांडर जाकिर भट उर्फ मूसा ने आईएसआईएस की स्‍टाइल में दी है धमकी।

Google Oneindia News

श्रीनगर। शुक्रवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन का जो एक टेप आया है उसने हुर्रियत के नेताओं के सिर पर बल डाल दिया है। इस टेप में हिजबुल कमांडर जाकिर भट उर्फ मूसा ने हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं के सिर काटकर लाल चौक पर लटकाने की धमकी दी है। लेकिन इस टेप से इस बात का इशारा भी मिलता है कि इराक और सीरिया में आईएसआईएस ने जो कुछ किया है वही हिजबुल कश्‍मीर में करना चाहता है।

खलीफा घोषित करना

खलीफा घोषित करना

इस ऑडियो क्लिप में मूसा, कश्‍मीर में खलीफा की स्‍थापना करने की बात कर रहा है। यह ऑडियो क्लिप 5.40 मिनट की है और इसमें मूसा ने कश्‍मीर के अलगाववादी नेताओं को चेतावनी दी है कि जम्‍मू कश्‍मीर में खलीफा लाने के उसके कदम के बीच में वे न आएं। हिजबुल बिल्‍कुल उसी रास्‍ते पर चल रहा है जो इराक और सीरिया में आईएसआईएस ने अपनाया था।

अवलाकी का जिक्र

अवलाकी का जिक्र

मूसा ने अपनी इस क्लिप में अल कायदा के नेता इमाम अनवार अल अवलाकी का भी जिक्र किया है। उसने कहा है, 'अगर आपको सच पता है कि तो फिर आपको उसे मानना ही पड़ेगा उस समय भी जब विद्वान इसे मानने को तैयार न हों।'

कुरान का भी जिक्र

कुरान का भी जिक्र

इस क्लिप में मूसा को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है, 'दुनिया से कभी प्‍यार मत करो।' क्लिप में कुरान की भी कुछ बातों का जिक्र है।

इस्‍लामिक स्‍टेट की जरूरत

इस्‍लामिक स्‍टेट की जरूरत

मूसा की इस ऑडियो क्लिप में एक इस्‍लामिक स्‍टेट बनाने की बात पर भी जोर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि कश्‍मीर में लोकतंत्र की सलाह की कोई जरूरत नहीं है।

 भारत मेमने का देश

भारत मेमने का देश

ऑडियो क्लिप में कहा गया है कि एक मेमने के देश में एक व्‍यक्ति को अपनी जिंदगी बचाने के लिए शेर की तरह बर्ताव करना होगा।

सबकुछ अल्‍लाह का

सबकुछ अल्‍लाह का

ऑडियो क्लिप में बादलों से भरे आसमान का जिक्र है और कहा गया है कि अंत में दुनिया में सबकुछ अल्‍लाह का ही होता है।

जेहाद की अपील

जेहाद की अपील

इस ऑडियो क्लिप में बैकग्राउंड में एक व्‍यक्ति को बंदूक पकड़े हुए दिखाया गया है और इसके जरिए कश्‍मीर के लोगों से जेहाद की अपील की गई है।

खलीफा की जरूरत

खलीफा की जरूरत

स्‍लाइड में कश्‍मीर के लोगों से कहा गया है कि अब यहां पर खलीफा की जरूरत है और साथ ही यह भी पूछा गया है कि इसमें कितना समय लगेगा?

 इस्‍लाम और राजनीति

इस्‍लाम और राजनीति

इस ऑडियो क्लिप में लोगों को बताया गया है कि जब इस्‍लाम मानवीय जिंदगी के हर पहलू को कवर कर लेगा तो उसे राजनीति से अलग किया जा सकता है।

मेरे पैर के नीछे

मेरे पैर के नीछे

मूसा ने अपने इस ऑडियो में मैन मेड लॉ की वकालत की है और इससे साफ इशारा मिलता है कि कश्‍मीर में अगर शरीया कानून आया तो सिर्फ वही चलेगा।

अब बदलनी होगी इंसानी जिंदगी

अब बदलनी होगी इंसानी जिंदगी

एक स्‍लाइड में अल-अलबानी का जिक्र किया गया है और यह इशारा किया गया है कि अब एक कैसे किसी व्‍यक्ति का विकास होना चाहिए।

किस लिए डरते हैं लोग

किस लिए डरते हैं लोग

मूसा की इस स्‍लाइड में कहा गया है कि मुसलमानों को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए अगर उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है या फिर वह पांच बार नमाज अद करते हैं। लोग इसलिए मुसलमानों से डरते हैं क्‍योंकि अगर मुसलमान एक साथ आ गए तो फिर तबाही आ सकती है।

तवाहिद और अल्‍लाह

तवाहिद और अल्‍लाह

इमाम अल-मुजानी का भी जिक्र किया गया और कहा गया है कि जब तक कोई अल्‍लाह को नहीं जानेगा तब तक तवाहिद का कोई वजूद नहीं है।

 क्‍यों हार रहे हैं मुसलमान

क्‍यों हार रहे हैं मुसलमान

इस ऑडियो में शेख अब्‍दुल्‍ला अजाम का जिक्र करते हुए कहा गया है कि मुसलमान आज दुनिया में सिर्फ पाखंडी लोगों से हार रहे हैं न कि अपने दुश्‍मनों की वजह से।

कैसे जिएं और कैसे मरे

कैसे जिएं और कैसे मरे

तवाहिद पर एक और स्‍लाइड है जिसमें बताया गया है कि किसी को कैसे मरना चाहिए और कैसे अपनी जिंदगी जीनी चाहिए।

कब्र में अल्‍लाह का सवाल

कब्र में अल्‍लाह का सवाल

जब आप क्रब में होंगे तो अल्‍लाह आपसे सिर्फ एक ही सवाल करेगा कि आप मुसलमान हैं या फिर काफिर या फिर कुछ नहीं।

{promotion-urls}

Comments
English summary
Hizbul Mujahideen put out a chilling audio clip in which it threatened to behead Kashmiri separatists and then hang their heads at Lal Chowk in Srinagar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X