क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस को गोवा में झटका, प्रवक्ता उरफान मुल्ला ने दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को पत्र लिख बताया क्यों छोड़ी पार्टी

कांग्रेस को गोवा में झटका, प्रवक्ता उरफान मुल्ला ने दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को पत्र लिख बताया क्यों छोड़ी पार्टी

Google Oneindia News

नई दिल्ली: Goa Urfan Mulla resigns from Congress: कांग्रेस को गोवा में बड़ा झटका लगा है। गोवा के प्रदेश कांग्रेस की अल्पसंख्यक कमेटी के अध्यक्ष और प्रवक्ता उरफान मुल्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उरफान मुल्ला ने इस्तीफा को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में उरफान मुल्ला ने पार्टी छोड़ने के कारण को बताते हुए लिखा है कि कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व की कमी है। कांग्रेस में दिशा, नेतृत्व की कमी है। जिसकी वजह से पार्टी काफी वक्त से सफर कर रही है।

Urfan Mulla

मुल्ला के इस्तीफा के पहले गोवा के 23 कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखा खत

उरफान मुल्ला के इस्तीफा के पहले गोवा के 23 कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। पत्र में नेताओं ने पार्टी की स्तिथि को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने पत्रों में लिखा है कि पार्टी की कार्यशैली बिगड़ती जा रही है। उन्होंने बिहार चुनाव पर चर्चा करने पर भी जोर दिया है।

'न दिशा, न नेतृत्व' उरफान मुल्ला ने सोनिया को लिखा खत

सोनिया गांधी को खत लिखकर उरफान मुल्ला ने नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा है, ''कांग्रेस संगठन, दिशा और नेतृत्व की कमी से ग्रस्त है। गोवा में पार्टी के पुराने नेता किसी भी फैसले को लेने में बुरी तरह से विफल रहे हैं।''

पार्टी अल्पसंख्यकों को इस्तेमाल करती है: उरफान मुल्ला

टीवी चैनल से बात करते हुए उरफान मुल्ला ने कहा, 'मैंने पार्टी के लिए 25 साल तक काम किया है। हमारी पार्टी के ही लोग अल्पसंख्यक समुदाय को पीछे कर रहे हैं...क्योंकि उन्हें इस बात का डर है कि कहीं कोई अल्पसंख्यक समुदाय का कोई नेता मुख्यमंत्री न बन जाए। पार्टी सिर्फ अल्पसंख्यकों को इस्तेमाल करती है। कांग्रेस के पास अब कोई विचारधार नहीं है। मैं कांग्रेस के नेतृत्व से मैं खुश नहीं हूं। यही वजह है कि मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है।''

ये भी पढ़ें- 'राहुल चुनाव के वक्त पिकनिक मना रहे थे' RJD नेता के बयान पर गिरिराज सिंह का तंज, ये तो ओबामा से भी ज्यादा जानते हैंये भी पढ़ें- 'राहुल चुनाव के वक्त पिकनिक मना रहे थे' RJD नेता के बयान पर गिरिराज सिंह का तंज, ये तो ओबामा से भी ज्यादा जानते हैं

Comments
English summary
Urfan Mulla resigns from post of Goa Pradesh Congress Committee Minority Chairman & Spox. His letter to party chief Sonia Gandhi says, "Congress suffers from lack of org, direction & leadership. Old guards in party in Goa have miserably failed in decision making."
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X