क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा कैबिनेट का विस्तार, कांग्रेस से आए 3 विधायकों समेत 4 ने ली मंत्री पद की शपथ

Google Oneindia News

पणजी। 10 कांग्रेस विधायकों के पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है। कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले 10 विधायकों में से तीन को शनिवार को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई। पूर्व डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने भी शपथ ग्रहण किया। विपक्ष के नेता रहे चंद्रकांत कावलेकर को डिप्टी सीएम बनाया गया है।

गोवा में चार मंत्रियों को कैबिनेट में मिली जगह

गोवा में चार मंत्रियों को कैबिनेट में मिली जगह

इसके अलावा जेनिफर मोनसेराट और फिलिप नेरी रॉड्रिक्स को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। डिप्टी सीएम माइकल लोबो को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। इसके पहले, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कैबिनेट में फेरबदल से पहले चार मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया। इनमें गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन और एक निर्दलीय विधायक शामिल हैं। इस संबंध में दोपहर में अधिसूचना जारी की गई।

ये भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार से पहले गोवा सीएम ने चार मंत्रियों से मांगा इस्तीफाये भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार से पहले गोवा सीएम ने चार मंत्रियों से मांगा इस्तीफा

चार मंत्रियों को सीएम ने हटाया था

चार मंत्रियों को सीएम ने हटाया था

इस अधिसूचना के अनुसार, चार मंत्रियों- उप मुख्यमंत्रियों विजय सरदेसाई, जल संसाधन मंत्री मंत्री विनोद पालेकर, ग्रामीण विकास मंत्री जयेश सलगांवकर और राजस्व मंत्री रोहन खुंटे को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। इन मंत्रियों के स्थान पर माइकल लोबो और कांग्रेस से भाजपा में आने वाले 10 में से तीन विधायकों को कैबिनेट में शामिल किया गया। राजभवन में शनिवार दोपहर 3 बजे शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में गहराया सियासी संकट, फ्लोर टेस्ट के दौरान सदन से गायब रह सकते हैं बागी विधायक ये भी पढ़ें: कर्नाटक में गहराया सियासी संकट, फ्लोर टेस्ट के दौरान सदन से गायब रह सकते हैं बागी विधायक

10 विधायक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे

10 विधायक कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे

एक दिन पहले ही गोवा के दस विधायक कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए हैं। 40 विधानसभा सीटों वाले गोवा में भाजपा के अब 27 विधायक हो गए हैं। पहले भाजपा के 17 विधायक थे और वो सहयोगियों के सहारे सरकार चला रही थी। अब विधानसभा में भाजपा के 27, कांग्रेस के 5, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3, मगो पार्टी का 1, निर्दलीय 3 और राष्ट्रवादी कांग्रेस का 1 विधायक है।

ये भी पढ़ें: साक्षी मिश्रा के मामले में एक और खुलासा, पति अजितेश की हो चुकी है सगाई, सामने आई तस्वीरेंये भी पढ़ें: साक्षी मिश्रा के मामले में एक और खुलासा, पति अजितेश की हो चुकी है सगाई, सामने आई तस्वीरें

Comments
English summary
Goa: three MLAs who joined BJP from congress take oath as ministers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X