क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुशखबरी: पर्यटकों के लिए खोला गया गोवा, जानिए क्या हैं नियम

खुशखबरी : पर्यटकों के लिए दो जुलाई से खोला जा रहा गोवा, जानिए क्या हैं नियम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच अगर आप घर में बैठे-बैठे बोर हो गए हैं तो आपके लिए खुशखबरी, क्योंकिभारत का सुप्रसिद्ध पर्यटन स्‍थल गोव दोबारा जल्‍द ही पर्यटकों के लिए खोला जा रहा हैं। गोवा पर्यटन ने दोबारा पर्यटन शुरू करने की तैयारियां पूरी हो कर ली है। राज्य के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने बुधवार को एलान किया कि यह तटीय राज्य दो जुलाई यानी गुरुवार से पर्यटकों के लिए दोबारा खुलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए गोवा के 250 होटल्स को मंजूरी भी दे दी गई है।

पर्यटकों को पहले से करना होगा ये काम

पर्यटकों को पहले से करना होगा ये काम

बता दें कोराना महामारी के कारण देशव्‍यापी लॉकडाउन के बाद बाद मार्च से यहां पर्यटकों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मंत्री अजगांवकर ने बताया कि राज्य में पर्यटन गतिविधियों को दोबारा शुरू करने का फैसला राज्य कैबिनेट बैठक में लिया गया। उन्‍होंने कहा कि गोवा की यात्रा करने वाले यात्रियों को होटल की पहले से बुकिंग करानी होगी। ये होटल वही होने चाहिए जिन्हें राज्य के पर्यटन विभाग से संचालन की अनुमति मिली हो। ऐसे होटल या स्टेहोम जो विभाग के साथ पंजीकृत नहीं होंगे उन्हें ऑनलाइन बुकिंग या यात्रियों को ठहराने की अनुमति नहीं होगी।

कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी साथ

कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी साथ

प्रदेश पर्यटन विभाग ने बताया कि यात्रियों को राज्य में प्रवेश के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा या फिर राज्य की सीमा पर जांच करानी होगी। जांच का परिणाम आने तक उन्हें राज्य की ओर से संचालित केंद्र में क्वारंटीन रहना होगा। पॉजिटिव मरीजों के पास वापस अपने राज्य जाने का या गोवा में इलाज कराने का विकल्प होगा। रिपोर्ट आने तक ऐसे टूरिस्ट को इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन में रहना होगा। अगर किसी पर्यटक की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो ऐसे पर्यटेकों को दो विकल्‍प दिए गए हैं। या तो वो अपने घर चला जाए और दूसरा यह कि गोवा में रहकर अपना इलाज कराए।

अक्तूबर में विदेशी पर्यटकों को भी दी जा सकती है अनुमति

अक्तूबर में विदेशी पर्यटकों को भी दी जा सकती है अनुमति

गौरतलब है कि गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे पर चार्टर्ड विमानों की स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और विदेशी पर्यटक अक्तूबर से राज्य आ सकेंगे। गोवा के राज्य पत्तन मंत्री माइकल लोबो ने बताया कि यूरोपीय देशों खासकर रूस के पर्यटकों ने गोवा आने के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। मंत्री ने बताया कि कोरोना महाकारी के चलते राज्य के पर्यटन क्षेत्र को फिर से खड़ा होने में छह-आठ महीने का समय लगेगा। इस महामारी में फिर से गोवा में पर्यटकों की रौनक लौटने में अभी 12 से 14 महीनों का समय लगेगा। उन्‍होंने बताया कि लॉकडाउन में गोवा को हर साल पर्यटकों से होने वाले लाभ में भारी नुकसान हुआ है।

पर्यटकों के लिए खोले गए 250 होटल

पर्यटकों के लिए खोले गए 250 होटल

राज्य सरकार ने गोवा में 250 होटलों को हाल ही में दोबारा खुलने की अनुमति दी है और कोरोनावारस से बचाव से संबंधति सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया है। अजगांवकर ने बताया कि 'हमने घरेलू यात्रियों को दो जुलाई से गोवा में प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है।

<strong>जानिए कौन है वो सेना का जवान, जिसने सोपोर हमले में गोलियों की बौछार के बीच मासूम बच्‍चे की बचाई जान</strong>जानिए कौन है वो सेना का जवान, जिसने सोपोर हमले में गोलियों की बौछार के बीच मासूम बच्‍चे की बचाई जान

Comments
English summary
Goa is being opened for tourists from July 2, know what are the rules
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X