क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा सरकार की नई योजना, 'अच्छी फसल के लिए खेत में बैठकर 20 मिनट मंत्रोच्चार करें किसान'

Google Oneindia News

पणजी। गोवा में अच्छी फसल की पैदावार के लिए अब मंत्रोच्चारण किया जाएगा। गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण की अपनी मंजूरी देते इस पहल का समर्थन किया है। इस तकनीक के तहत किसान खेत में बैठकर ओम रोम झुम सह का उच्चारण 20 मिनट के लिए करता है, ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से फसल की बेहतर पैदावार बढ़ जाती है। वैदिक मंत्रों के उच्चारण से कॉस्मिक एनर्जी का निर्माण होता है जोकि फसल के लिए बेहतर होती है। इस तकनीक की खोज डॉक्टर अवधूत शिवानंद ने की है और इस प्रोजेक्ट का नाम शिव योग कॉस्मिक फार्मिंग है।

crop

कृषि मंत्री ने की पैरवी
अवधूत शिवानंद पूर्व केमिकल इंजीनियर हैं और गुड़गांव में शिव योग फाउंडेशन चलाते हैं। गोवा के फैटोरडा स्थित अपने घर के करीब आयोजित इस मंत्रोच्चारण के कार्यक्रम कृषि मंत्री विजय सरदेसाई शिरकत करने पहुंचे थे। सरदेसाई की पत्नी उषा शिव योग फाउंडेशन की समर्थक हैं। शक्ति के वीडियो सोशल मीडिया पर किसानों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को लॉच करते हुए सरदेसाई ने कहा कि इसमे किसी भी तरह के पैसे की जरूरत नहीं होती है, बतौर कृषि मंत्री मैं बेहतर पैदावार के हर माध्यम को बढ़ावा दूंगा।

इसे भी पढ़ें- अमीरात एयरलाइंस ने विमान के भीतर हिंदू मील का विकल्प किया बंद

हर तरीका अपनाउंगा
सरदेसाई ने कहा कि अगर आप मुझे इस बात के लिए सहमत कर लें कि रॉक शो और ब्यूटी कॉटेस्ट से लोग खेती के लिए आकर्षित होंगे तो मैं इसका समर्थन करुंगा और इसे खेत में कराउंगा। हमे लोगों को कृषि की ओर आकर्षित करने की जरूरत है। मेरी पत्नी उषा शिव योगी है और वह इस दर्शन को बढ़ावा देती है। पहले मुझे इसपर संदेह था, लेकिन यह जादू नहीं है, इसको सिद्ध करने के लिए शोध किए गए हैं।

किसानों को साझा किया जा रहा है वीडियो
आपको बता दें कि जनवरी माह में उषा और एक घंटे की कार्यशाला में शिरकत की थी, जिसमे डॉक्टर शिवानंद और एग्रीकल्चर डायरेक्टर नेल्सन फिगेरिडो ने भी शिरकत की थी, जहां उन्हें शक्ति को मिट्टी में बदलने के बारे में बताया गया और इसके क्या लाभ हैं से भी अवगत कराया गया। आपको बता दें कि पिछले एक हफ्ते से गोवा के किसान व्हाट्सएप पर इस तरह के कई वीडियो पा रहे हैं जिसमे दिखाया जा रहा है कि किसान पैर समेटकर शिवानंद के साथ ध्यान कर रहे हैं, यह वीडियो मध्य प्रदेश में एक खेत में शूट किया गया है।

इसे भी पढ़ें- बरेली में रिश्वत लेते कानूनगो और लेखपाल गिरफ्तार, किसान से मांगी थी रिश्वत

Comments
English summary
Goa government endorse Chant of Vedic Mantra for better crop. Agriculture minister backs the idea.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X